Categories: Politics

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर राहुल ने प्रत्येक राज्य इकाई के महासचिव प्रभारियों से मांगी रिपोर्ट:

अनुपम राज

अबोहर. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा आम चुनावों को देखते हुए प्रत्येक राज्य के महासचिव प्रभारियों से संसदीय हलकों को लेकर रिपोर्टें मांगी। इसमें कांग्रेस की मौजूदा हालत के बारे में जानकारी भेजने के लिए कहा गया है। केन्द्रीय नेतृत्व ने विभिन्न राज्यों में प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के ऊपर महासचिव प्रभारियों को नियुक्त किया हुआ है। उन्हें राहुल ने निर्देश दिए हैं कि संगठन में मजबूती लाना प्रत्येक का लक्ष्य होना चाहिए। राहुल ने ऐसा कर विभिन्न राज्यों में पार्टी के विभिन्न धड़ों को एकजुट करने की दिशा में कदम उठाया है।

कांग्रेस के गुजरात प्रभारी राजीव सातव ने कहा कि हम लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। राहुल गांधी ने राज्य प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह बूथों के अनुसार मजबूत व कमजोर मुद्दों की पहचान करें और भाजपा से मुकाबला करने के लिए स्थानीय मुद्दों को उठाएं। पार्टी नेतृत्व ने शक्ति प्रोजैक्ट पर जोर देने के निर्देश भी दिए हैं। इसके तहत कार्यकर्ताओं के साथ सीधा वार्तालाप राज्य इकाइयों को करना है। अगस्त से राहुल गांधी द्वारा राज्यों के महत्वपूर्ण नेताओं से बैठकें की जाएंगी ताकि उनसे लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में फीडबैक ली जा सके। राज्य इकाइयों को भी उन्होंने अनुशासन को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं पंजाब कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गुरदासपुर के सांसद चौधरी सुनील जाखड़ ने कहा कि प्रदेश इकाई लोकसभा चुनाव का सामना करने के लिए कभी भी तैयार है। कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन भी शुरू कर दिए गए हैं। इसमें प्रदेश प्रभारी आशा कुमारी व अन्य वरिष्ठ नेता हिस्सा ले रहे हैं। इसमें हम जनता को कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

3 hours ago

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुडा 25वा आरोपी गुजरात से चढ़ा पुलिस के हत्थे

आफताब फारुकी डेस्क: मुंबई के हाई प्रोफाइल केस बाबा सिद्दीकी हत्याकाण्ड में पुलिस को एक…

4 hours ago

मलयालम अभिनेता सिद्दीकी को रेप से जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया अग्रिम ज़मानत

आदिल अहमद डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जाने-माने मलयालम अभिनेता सिद्दीक़ी को उनके ख़िलाफ़…

4 hours ago

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

2 days ago