Categories: International

भारत नेपाल के आला अधिकारियों की हुई बैठक

फारुख हुसैन

पलिया कलां/ खीरी। भारत नेपाल सीमा पर हमारी सुरक्षा एजसिंया अवैध होने वाले कार्यों पर लगातार नजरें रखती हैं फिर भी आये दिन कुछ न कुछ अवैध तरह से लोगों के द्वारा कोई न कोई कार्य होता ही रहता है साथ ही भारत और नेपाल के व्यापारी हो या फिर सैलानी सभी का एक दूसरे के देश में आना जाना लगा ही रहता है जिससे दोनों देशों में मित्रता का भाव रहता है ।

इसी के चलते भारत नेपाल सीमा पर तैनात आला अधिकारियों की एक बैठक की जाती है जिसमें मैत्री संबध में मजबूती और सीमा पर होने वाले गैरकानूनी कार्यों को रोकने पर विचार विमर्श किया जाता है  और इसी के चलते शनिवार को  भारत नेपाल सीमा पर तैनात एस एस बी और नेपाल ए पी एफ की सुयुक्त बैठक इस बार एस एस बी कार्यालय गदिनियां में कि गयी । जिसमें नेपाल की ओर से कंचन पुर के एस पी विनोद राज श्रेष्ठा और कैलाली के एस पी श्याम कोइराला और भारत की ओर से पीलीभीत एस एस बी के कमांडेंट दिलबाग सिंह वो ३९ वाहिनी गदिनियां के कमांडेंट राजीव अहलूवालिया ने हिस्सा लिया । बैठक में भारत नेपाल के मैत्री संबध को और मजबूती कैसे दी जाये इस बात पर चर्चा हुई और  भारत नेपाल सीमा पर हो रही तस्करी एंव घुसपैठ, मानव तस्करी को रोकने और सीमा पर लगाये पिलर से संबधित विचार विमर्श किया गया।

  • हर माह होने वाली बैठक पर एक सवाल
  • यदि मैत्री भाव को बढाने के लिये हर माह दोनों देशों के आला अधिकारियों की बैठक की जाती है तो फिर अक्सर भारत और नेपाल दोनों देशों के सुरक्षा एजसियों के द्वारा व्यापारी और आमजन को परेशान करने का आरोप सुरक्षा एजसियों पर क्यों लगाया जाता है ?यह सोचनीय विषय है बैठक में इस बात पर भी चर्चा कर इसका निस्तारण करना चाहिये ।
  • सीमा पर नशीले पदार्थो , खाद्य, कपड़ा ,आयल की तस्करी और  मानव तस्करी की खबरें आये दिन सामने आती ही रहती हैं और तस्कर अपना यह धंधा  सीमा पर लगभग खुले तौर पर करते रहते हैं जो कि चर्चा का विषय बना रहता हैं ।

हां कभी कभी तस्करों को पकड़ा भी जाता है पर उनके पकड़े जाने पर भी यह सवाल उभरता है कि क्या सीमा पर गैर कानूनी काम कभी कभी ही होता है और सुरक्षा एजसिंया कभी कभी ही एक्सन में आती हैं ,फिलहाल बैठक में  इस बार पर भी गौर करना चाहिये ।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

24 hours ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

24 hours ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

24 hours ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

24 hours ago