Categories: International

ईरान स्ट्रेट ऑफ़ होरमुज़ को बंद करने की धमकी क्यों दे रहा है ?

आफताब फारुकी

अंतरराष्ट्रीय मीडिया और सियासी गलियारों में राष्ट्रपति रूहानी की चेतावनी का अर्थ यही निकाला जा रहा है कि अमरीका ने ईरान की अर्थव्यवस्था पर अगर और अधिक दबाव डाला तो ईरान स्ट्रेट ऑफ़ होरमुज़ को बंद कर सकता है।राष्ट्रपति रूहानी का कहना था कि, अमरीकियों का दावा है कि वे ईरान के तेल निर्यात को पूर्ण रूप से बंद कर देंगे। वे अपनी इस बात का ख़ुद ही अर्थ नहीं समझ रहे हैं, इसलिए कि यह हो ही नहीं सकता कि क्षेत्र के अन्य देशों का तेल निर्यात हो और ईरान का तेल निर्यात बंद हो जाए। अगर ऐसा हुआ तो वे नतीजा देख लेंगे।

रूहानी के इस बयान का ईरान की सेना और इस्लामी क्रांति की सेना आईआरजीसी ने भी स्वागत किया है। बुधवार को आईआरजीसी के एक वरिष्ठ कमांडर ने कहा है कि अगर ईरानी तेल निर्यात पर अमरीका ने प्रतिबंध लगाया तो ईरानी सेना क्षेत्रीय देशों के तेल निर्यात को रोकने के लिए तैयार है।

इससे पहले भी ईरान के सैन्य अधिकारी चेतावनी दे चुके हैं कि अगर ईरान के तेल को विश्व मंडी में जाने से रोका गया तो स्ट्रेट ऑफ़ होरमुज़ से एक बूंद तेल विश्व मंडी में नहीं पहुंच सकेगा।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

13 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

15 hours ago