Categories: International

स्ट्रेट ऑफ़ होरमुज़ को बंद करने की तैयारी तो नहीं कर रहा है इरान

आफताब फारुकी

ईरानी सेना ने क्षेत्र में एंटी शिप मिसाइल, पनडुब्बियां, बारूदी सुरंगे और दर्जनों युद्ध पोत तैनात कर रखे हैं। इसी तरह किसी भी ख़तरे से निपटने के लिए ईरानी नौसेना की सैकड़ों नावें और छोटे जहाज़ हर समय तैयार हैं। हाल ही में ईरान की नौसेना के पूर्व प्रमुख हबीबुल्लाह सैयारी ने चेतावनी देते हुए कहा था, स्ट्रेट ऑफ़ होरमुज़ को बंद करना ईरान के लिए इतना ही आसान है जितना एक गिलास पानी पीना। ईरानी सेना ने क्षेत्र में सैन्य अभ्यास करके अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया था और कई नए एंटी शिप मिसाइलों का टेस्ट किया था।

इस बीच, अमरीकी सेना ने ईरान की इस चेतावनी पर प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया है कि वह स्ट्रेट ऑफ़ होरमुज़ में तेल टैंकरों के सुरक्षित आवाजाही को सुनिश्चित बना सकती है। अमरीकी सेना की सेंट्रल कमांड के एक प्रवक्ता कैप्टेन बिल अरबन ने बुधवार को दावा किया कि अमरीकी सेना और उसके क्षेत्रीय सहयोगी देश जलसन्धि को तेल टैंकरों की आवाजाही को सुनिश्चित बनाने के लिए तैयार हैं। लेकिन सीरिया, इराक़ और यमन में अमरीका और उसके क्षेत्रीय देशों की पराजय को देखते हुए अमरीकी सेना का यह दावा खोखला ही नज़र आ रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

10 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

13 hours ago