Categories: UP

जिलाधिकारी के आदेश पर हुआ बिजली विभाग का औचक निरक्षण कई मिले गैर हाजिर

कुंवर सिंह

जालौन कोंच। डीएम के निर्देश पर बिजली विभाग में हाजिरी चेक करने के लिये औचक रूप से एसडीएम लल्लनराम ने चंदकुआ स्थित उपखंड कार्यालय और 33/11 विद्युत उपकेन्द्र उरई रोड पर छापा मारा तो वहां उन्हें सिर्फ एक-एक कर्मचारी ही मौजूद मिले। उन्होंने उपस्थिति पंजिका की भी फोटो की। एसडीएम ने पूरी रिपोर्ट बना कर डीएम को भेज दी है। इधर, एसडीओ विद्युत पुरुषोत्तम सिंह का इस बाबत कहना है कि उनके कर्मचारी ग्राम अंडा और पडऱी में बिशेष कैम्प लगाये थे जिसके चलते वह कार्यालय में नहीं मौजूद मिले।
विभागों में तैनात कर्मचारियों के समय से नहीं पहुंचने और जनता को होने बाली परेशानियों की शिकायतों के मद्देनजर डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने एसडीएम कोंच लल्लनराम को बिजली विभाग की स्थिति देखने के निर्देश दिये थे। एसडीएम ने सुबह 9.20 बजे 33/11 विद्युत उपकेन्द्र उरई रोड पर पहुंचे तो वहां सिर्फ एक कर्मचारी ही उन्हें मौजूद मिला। उपस्थिति पंजिका में भी किसी के हस्ताक्षर नहीं थे जबकि वहां एक दर्जन कर्मचारियों की तैनाती है। इसके बाद उन्होंने 9.30 बजे चंदकुआ स्थित उपखंड कार्यालय चेक किया, वहां भी मात्र एक कर्मचारी अवधेशकुमार मौजूद मिला। इस कार्यालय में आठ कर्मचारियों की तैनाती है। यहां भी एसडीएम ने हाजिरी रजिस्टर की फोटो खीचीं और डीएम को भेजी गई अपनी रिपोर्ट के साथ इनकी भी छाया प्रतियां भेजी गई हैं। एसडीएम का कहना है कि यदि कर्मचारी को कहीं फील्ड में जाना है तो उसकी उपस्थिति रजिस्टर में अंकित होनी चाहिये और यह भी लिखा जाना चाहिये कि कौन कर्मचारी कहां जा रहा है। एसडीओ पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि कर्मचारियों की ड्यूटी पावर हाउस पर बैठने की नहीं है बल्कि उन्हें फील्ड में काम करना पड़ता है। आज दो गांवों अंडा और पडऱी में बिशेष विद्युत कैम्प आयोजित किये गये थे और कार्यालय के कर्मचारी कैम्पों में मौजूद थे।कैम्पों में मुफ्त बांटे गये बिजली कनेक्शन, डेढ लाख बसूले
सरकार की अति महत्वाकांक्षी सौभाग्य योजना के अंतर्गत बिजली विभाग ने बुधवार को दो गांवों में विद्युत शिविरों का आयोजन किया जिनमें गरीबों को मुफ्त में नये बिजली कनेक्शन दिये गये तथा बिलों का संशोधन किया गया। विभाग ने डेढ लाख की बसूली भी की। एसडीओ पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि अंडा और पडऱी गांवों में इन शिविरों का आयोजन किया गया था और योजना के तहत बीस मुफ्त बिजली संयोजन बांटे गये। उन्होंने बताया कि बीस बिलों का संशोधन किया गया तथा डेढ लाख की बसूली भी की गई। इस दौरान जेई टाउन मोहनकृष्ण, जेई ग्रामीण संजय भी मौजूद रहे।

Adil Ahmad

Recent Posts

गजब बेइज्जती भाई…..! फरार अपराधी पर पुलिस ने घोषित किया ‘चवन्नी’ का ईनाम, अभियुक्त भी सोचे कि ‘चवन्नी’ लायक है क्या …!

फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…

13 hours ago

कांग्रेस ने पत्र लिख चुनाव आयोग से किया शिकायत कि झारखण्ड के गोड्डा में राहुल गाँधी का हेलीकाप्टर रोका गया

ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…

13 hours ago

स्पेन: केयर होम में आग लगने से 10 की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…

17 hours ago

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस प्री के परीक्षा की नई तारीख

अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…

17 hours ago

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दल प्रत्याशी नरेश मीणा पर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…

18 hours ago