जालौन के डकोर में जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर द्वारा डकोर विकासखंड में संचालित फर्जी विद्यालयों की खोजबीन करने व उन पर कार्यवाही सुनिश्चित कराने के लिये गठित की गयी तीन सदस्यीय टीम ने भ्रमण कर दो फर्जी विद्यालयों को खोज निकाला जिसमें एक विद्यालय एट व दूसरा विद्यालय ग्राम हरदोई गूजर में मिला है। टीम ने दोनों विद्यालयों को नोटिस जारी कर उनकी बाहरी दीवारों पर ‘‘फर्जी विद्यालय’’ काले अक्षरों में अंकित कराकर उसकी आख्या जिलाधिकारी कार्यालय भेजी है।
उल्लेखनीय हो कि जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर ने डकोर विकास खंड क्षेत्र में लंबे समय से संचालित फर्जी विद्यालयों पर कार्यवाही के लिये तीन सदस्यीय टीम गठित की गयी थी जिसमें सदर तहसीलदार बृजेश कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज डकोर अखिलेश त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुशवाहा व एनपीआरसी खरूया रवीन्द्र शाक्यवार, एनपीआरसी करमेर ताहिर खां ने संयुक्त रूप से हरदोई गूजर गांव में संचालित हाईट्स पब्लिक स्कूल व कस्बा एट में संचालित पायनियर स्कूल फर्जी तरीके से संचालित मिला जिस पर टीम ने दोनों फर्जी विद्यालयों को नोटिस जारी कर विद्यालय की दीवारों पर ‘‘फर्जी स्कूल’’ काले अक्षरों में लिखवाया गया। उक्त मामले की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने पत्रांक मैमो 2018-19 दिनांक 5 जुलाई अंकित कर जिलाधिकारी व बीएसए कार्यालय को आख्या प्रेषित की है। उक्त कार्यवाही से फर्जी तरीके से संचालित विद्यालयों में हड़कंप मचा हुआ है
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…