कुँवर सिंह
(जालौन) गैर मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं पर गौरतलब कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने कदौरा क्षेत्र के तीन विधालयाे को फर्जी करार देते हुए संचालकाे को जेल भिजवाने की कार्यवाही अमल में लाई गयी। वही संचालक जेल तो नही गए लेकिन विद्यालय की दीवार पर अमान्यता चस्पा कर विद्यालयों में ताला डलवा दिया गया। जबकि वर्षो से ये संस्थाये उक्त खण्ड शिक्षाधिकारी के रहमो करम पर ही फल फूल रही थी।
गौरतलब हो कि विकास खण्ड कदौरा क्षेत्र में सुविधा शुल्क लेकर अवैध सुविधाये बांटने के लिए चर्चित खण्ड शिक्षाधिकारी के रहमो करम पर तमाम शिक्षण संस्थाये एवं कोचिंग सेंटर वर्षो से संचालित है। जिलाधिकारी मन्नान अख्तर द्वारा उक्त फर्जीवाड़े पर शिकंजा कसने के लिए टीम गठित की गयी जिसमे जीआईसी प्रधानाचार्य उत्तम कुमार निरंजन, विकास खण्ड अधिकारी अजितेज सिंह, खण्ड शिक्षाधिकारी सर्वेश सिंह द्वारा क्षेत्र के विद्यालयों में छापेमारी की गयी। जिसमे सर्वप्रथम इटौरा में एसकेडी पब्लिक स्कूल, कदौरा में पीएस पब्लिक स्कूल एवं एसपी पब्लिक स्कूल आदि संचालित शिक्षण संस्थाओं में दल बल के साथ छापेमारी कर दस्तावेज खंगाले गए जिसमे उक्त विद्यालयों की मान्यता ही नही है। जो कि ऐसे ही विभाग में खर्चा देकर पढ़ाई की दुकान चला रहे थे।
उक्त टीम द्वारा तीनों विद्यालयों को बन्द करवाते हुए उनकी दीवालों में गैर मान्यता प्राप्त अमान्य स्कूल लिखवा दिया गया। वही मौजूद पुलिस बल से संचालन कर्ताओं पर जेल भेजने की कार्यवाही के लिए आदेशित किया गया। जबकि सवाल उठता है कि उक्त विद्यालय वर्षो से संचालित हो रहे है जिसकी जानकारी पूरी तरह से खण्ड शिक्षाधिकारी को थी पर पर्याप्त खर्चा मिलने की वजह से इन्हें हस्तक्षेप नही किया गया। लेकिन आज जिलाधिकारी के आदेश के तहत गठित टीम द्वारा उक्त विद्यालयों पर कार्यवाही की गयी।
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…
शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
ए0 जावेद वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…