जालौन के उरई शहर में उत्तर प्रदेश सरकार और लेखपाल संघ के बीच मांगों को लेकर छिडी जंग के 14वें दिन सोमवार को लेखपाल संघ के लोग कलेक्ट्रेट में धरना देने पहुंचे तो पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने परिसर से खदेड़ कर बाहर कर दिया और परिसर के अन्दर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। इसके बाद दर्जनों की संख्या में लेखपाल कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर सडक पर जमा हो गये और सरकार तथा प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की मगर पुलिस बल ने उन्हें कलेक्ट्रेट परिसर के अन्दर घूमने नहीं दिया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर विकास कश्यप, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रुद्रकुमार सिंह भारी पुलिस व पीएसी बल के साथ मौजूद रहे।
आज सोमवार को लायक सिंह जिलाध्यक्ष लेखपाल संघ के नेतृत्व में अरविंद नायक, तहसील उरई अध्यक्ष रामराज सिंह, राजेंद्र कुमार प्रजापति, दिग्विजय सिंह, दिनेश श्रीवास्तव बाबा, भगवती शरण तिवारी, छविनाथ पाल, लज्जाराम, करन सिंह राजपूत, देवेन्द्र सिंह, अशोक श्रीवास्तव, माताप्रसाद परिहार, राकेश तिवारी, महेश बौद्ध, प्रमोद पाठक, ओमप्रकाश द्विवेदी सहित समस्त तहसीलों के लेखपाल मौजूद रहे।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…