Categories: Special

साहब एक चुल्लू पानी ही पिला दे इन प्यासों को

विनय याज्ञिक

जालौन । विकासखंड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में शुमार ग्राम पंचायत बंगरा में ग्रामीणों की प्यास बुझाने के लिये 25 वर्ष पूर्व पेयजल आपूर्ति के लिये नलकूप की बोरिंग के साथ ही गांव में पानी का टंकी का निर्माण कराया गया था। लेकिन आज उक्त टंकी गांव के ग्रामीणों की प्यास बुझाने में नाकाफी साबित हो रही है। सबसे ज्यादा भीड़भाड़ बाले बस स्टैंड ऐरिया में तो आज तक जलापूर्ति के लिये पाइप लाइन तक नहीं बिछायी गयी जिससे राहगीर हमेशा पानी के लिये इधर उधर भटकते देखे जाते हैं।

नदीगांव विकासखंड की ग्राम पंचायत बंगरा में पेयजल का संकट नया नहीं है। बताया जाता है कि पूरे गांव में तीन हजार के लगभग कनेक्शन है। तो बस स्टैंड का ऐरिया जलापूर्ति के लिये आज भी अछूता है। जबकि वहां से प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आना जाना होता रहता है। वहां के दुकानदार जहां हैंडपंपों के सहारे अपनी पानी की जरूरत पूरे करते है। इतना ही नहीं गांव में दर्जन भर से ज्यादा स्थानों पर जलापूर्ति लाइन में लीकेज होने से जिन लोगांे के यहां कनेक्शन है वह भी दूषित पानी का उपयोग करने को विवश हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में टंकी पर प्रेमसिंह नाम का कर्मी संविदा पर तैनात है तो नलकूप को आपरेटर करने के लिये गांव के ही युवक की तैनाती है जो ठेकेदार के रहमो करम पर नौकरी कर रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि यदि समय रहते गांव में जगह-जगह लाइन लीकेज ठीक न कराये गये तो सभी ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करने को विवश होंगे। वहीं बस स्टैंड ऐरिया में भी पाइप लाइन का विस्तार कराने की मांग भी जिलाधिकारी से की है ताकि प्रतिदिन हजारों यात्रियों व दुकानदारों को पानी के संकट से निजात दिलायी जा सके।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

19 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago