Categories: EntertainmentKanpur

कानपुर-मोस्ट ब्यूटीफुल कपल अवार्ड से नवाजा गए अरविंद और दीप्ती

रिजवान अंसारी

कानपुर – मोतीझील लाजपत भवन में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एक सामाजिक संगठन द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई। और मोस्ट ब्यूटीफुल कपल अवॉर्ड एक खूबसूरत जोड़ी को दिया गया। वह जोड़ी है अरविंद सिंह और दीप्ती सिंह की कार्यक्रम आयोजकों ने बताया कि अरविंद सिंह और उनकी पत्नी दीप्ती सिंह को मोस्ट ब्यूटीफुल कपल अवॉर्ड से नवाजा गया है। शहर की यह खूबसूरत जोड़ी हर जगह चर्चा में रहती है। और सबसे बड़ी बात दिया है। कि इस खूबसूरत जोड़ी ने कानपुर शहर के लिए और युवाओं के लिए बहुत कार्य किए हैं। कानपुर शहर की पहचान मजदूरों का शहर के नाम से जाना जाता है। लेकिन इस खूबसूरत जोड़ी ने ग्लैमर वर्ड में कानपुर की पहचान बनाई। इसीलिए युवा वर्ग इन्हें बहुत पसंद करता है। अरविंद सिंह और उनकी खूबसूरत पत्नी दीप्ती सिंह हर पार्टी की जान होती है। सोशल मीडिया पर यह खूबसूरत जोड़ी हमेशा एक्टिव रहती है। जो दिखता है बस वह यही कहता है ब्यूटीफुल और खूबसूरत जोड़ी अरविंद सिंह और उनकी पत्नी दीप्ती सिंह कार्यक्रम आयोजकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह आप सभी का प्यार है। और कहा कि जीवन वह होना चाहिए। जो किसी के चेहरे पर एक मुस्कान ला सके चाहे वह आपके कार्यों से हो। या आपको देखकर।

                                                                  मोतीझील लाजपत भवन में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

कानपुर, लाजपत भवन में कार्यक्रम का शुभारंभ रजत श्री फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविन्द सिंह और महामंत्री दीप्ती सिंह,टीम के चेयरमैन रंजीत सिंह(जे0डी0) ऑर्गनाइजर मोनिका सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया गोल्डेन थ्रेडस इंटरटेनमेंट प्रेसेंटस द्वारा आयोजित मि0 एण्ड मिस प्रतियोगिता में 280 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमे से फाइनल राउंड के लिए 11 मि0 एवं 11 मिस चयनित किये गये व सुपर मॉम ऑफ द ईयर में 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमे से 11 सुपर मॉम को चयनित किया गया जिन्होंने फाइनल में अपना-अपना जलवा बिखेरा जिसमे पहला राउंड वेस्टर्न राउंड,दूसरा राउंड ब्राइडल रॉयल तहजीब-ए-लखनऊ एवं तीसरा व फाइनल राउंड(फंकी राउंड) हुआ जिसमें से प्रथम,द्वितीय, एवं तृतीय मि0 व प्रथम,द्वितीय, तृतीय मिस गोल्डेन फेस ऑफ द यू0पी0 चुना गया मोनिका सिंह ने बताया कि मि0 एण्ड मिस, गोल्डेन फेस ऑफ यू0पी0 प्रतियोगिता से मॉडलिंग के क्षेत्र में एक नया जोश आया है और सभी प्रतिभागियों ने शो में चार चाँद लगा दिया संस्था का उददेश्य महिला सशक्तिकरण व तेजाब से पीड़ित उपेक्षित महिलाओं को समाज की मुख्य धारा में लाकर उनका उचित सम्मान करना है इस अवसर पर ब्यूटीशियन चारु त्रिपाठी, शान खान,विक्रम सिंह,डांस कोरियोग्राफर नेहा जायसवाल,अतुल सिंह,तनवीर अहमद,एकता सचान आदि बहुत से लोग मौजूद रहे ।

Adil Ahmad

Recent Posts

करेलाबाग में बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा मॉर्निंग रेड, कटिया लगाकर बिजली चोरी करने वाले 18 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज

अबरार अहमद प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर और बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों…

14 hours ago

मेजा में भीषण सड़क दुघर्टना, अनियंत्रित ट्रक ने आधा दर्जन छात्राओं को रौंदा, तीन की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल, मौके पर लोगों की लगी भीड़

तारिक खान मेजा, प्रयागराज। मेजा के टिकुरी समहन गांव के समीप प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर…

14 hours ago

हाई कोर्ट के फैसले के बाद बोले सिद्धरमैया ‘जितनी भी साजिश हो, उसके खिलाफ कानूनी लड़ाई लडूंगा, इस्तीफा नही दूंगा’

ईदुल अमीन डेस्क: मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी ज़मीन मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट के फ़ैसले…

16 hours ago

ज़मीन आवंटन मामले में कर्णाटक हाई कोर्ट ने ख़ारिज किया सिद्धरमैया की याचिका, कहा ‘जांच ज़रूरी है’, भाजपा ने माँगा सीएम से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: कर्नाटक हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की उस याचिका को ख़ारिज कर…

17 hours ago