Categories: Kanpur

कानपुर-साहेब रोड पर फैली मौरंग-गिट्टी से अक्सर होती है दुर्घटना, आखिर थानेदार क्यूँ हैं खामोश?

आदिल अहमद
कानपुर नगर, आधी रोड तक फेली मौरंग, गिटटी व अन्य भवन निर्माण सामग्री के कारण मैनावती जैसी चैडी सडक भी आधी रह गयी है। इस जागेश्वर मंदिर से सिंहपुर जाने वाली मैनावती मार्ग मे दर्जनो बिल्डिंग मिटीरियल की दुकाने है। इन दुकानों की मौरंग, गिटटी व अन्य सामान सडक पर फैला रहता है जो वाहन सवारो की जिन्दगी के लिए हमेशा खतरा बना रहता है।  बताते चलें कि मैनावती मार्ग कानपुर के बिठूर रोड से जुडता है। बिठूर जहां एक ओर अपना एतिहासिक महत्व रखता है और इसकी धार्मिक महत्वता भी है। बिठूर क्षेत्र में स्काॅन मंदिर, सुधांशू आश्रम, साई मंदिर, बिठूर घाट तथा अन्य रमणीय स्थल के साथ मनोरजंन और शिक्षा के संस्थान भी बडी संख्या में है। सुबह से ही मैनावती मार्ग पर छोटे-बडे वाहनो का आवा-गमन शुरू हो जाता है लेकिन इस मार्ग पर मौजूद बिल्डिंग मीटिरियल की दुकाने लगातार हादसो को दावत दे रही है। स्थानीय लोगों की माने तो कई बार यहां दुघर्टनाये हो भी चुकी है। आधी सडक तक पडी मौरंग और गिटटी के कारण कई बाइक सवार गिरकर चुटहिल हो चुके है लेकिन सम्बन्धित क्षेत्रीय थाना पुलिस का इस ओर ध्यान नही जा रहा है। इस रोड से बडे-बडे उधोगपतियो, नेताओ और प्रशासनिक अधिकारियो की भी गांडियां निकलती है लेकिन सडक पर इस अतिक्रमण को कोई नही देख रहा है।  डीपीएस स्कूल के बाद से दर्जनो दुकाने बनी है जिनका सारा सामान सडक पर ही जमा किया जाता है। ऐसे में आधी सडक मौरगं व गिटटी से घिरी रहती है और सडक पर मौंरग फैली रहती है जो हादसों का सबब बनती है। यदि जल्द इस ओर ध्यान नही दिया गया तो कई वाहन सवार सडक पर फैली मौरंग और गिटटी के कारण चुटहिल हो सकते है या उनकी जान तक जा सकती है।
Adil Ahmad

Recent Posts

राजस्थान उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मरने के मामले में बोले टोक एसपी ‘नरेश मीणा पर सरकारी काम में बाधा डालने और आगज़नी से जुडी धाराओं में हुई कार्यवाही

फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…

2 hours ago