तब्ज़िल अहमद
कौशाम्बी जनपद, मूरतगंज : नगर पालिका भरवारी के विकास हेतु ,बिधायक चायल सजय गुप्ता के दिशा निदेश मे पूर्व इ ओ ठाकुर दिनेश सिंह ने पालिका पाच जोन मे बाट कर पालिका का चहुदिश बिकाश आरंभ किया था, लेकिन कुछ दिनों बाद उनका टान्सफर चायल हो गया, उनके बाद नव नियुक्त अधिशासी अधिकारी गिरीश चन्द्र जी पद सभालते ही पालिका के बिकाश की गंगा बहाने मे कोई कोर कसर नहीं छोडी, बिकास की कडी मे जनता की सुविधा हेतु मूरतगज मे जोन कार्यालय जो कि सौहार्द नगर अन्तर्गत स्थित है, उसे नव नवेली दुल्हन की तरह सजाकर आधुनिक सुविधाओं से लैस कार्यालय को जनता के हित मे उसका उदघाटन चायल बिधायक सजय गुप्ता दारा फीता कटवा कर जनता की सेवा मे समर्पित किया, बिधायक सजय गुप्ता ने जोन मे आने वाले सभी गांव के बिकाश हेतु करोड़ो रु की सौगात दिया, तुरंत मे नया टैक्टर,कूडा पिकप,जनरेटर आदि मुहैया कराया, साथ ही जोनल अधिकारी सजय गुप्ता व अधिशासी अधिकारी को निदेश दिया कि नगर वाशियो का कोई भी जायज काम आए उसे दो दिन निपटारा करें, किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, जो काम आप से न हो सके मुझे अवगत कराये, उदघाटन अवसर पर जोनल अधिकारी सजय गुप्ता दारा जनता को जागरुक करने हेतु एक प्रहसन मडली स्वच्छता के बिषय पर प्रहसन कराकर लोगों को जागरूक कराया गया, इस अवसर पर पूर्व अधिशासी अधिशासी अधिकारी वर्तमान मे चायल ई,ओ दिनेश सिंह, पूर्व ई ओ श्री वास्तव जी,सुभाष चन्द्र गुप्ता, शकर लाल केसरवानी, सोनिया राजपूत, महेंद्र गौतम, बच्चा प्रधान, जीतू केसरवानी, इन्द्र पाल साहू(मोदी चाय), सभी गांव के पूर्व प्रधान व बी डी सी जिला पचायत सदस्य व जोन मे पडने वाले हजारों की सख्या मे नगर वाशी उपस्थित रहे, जिनके खाने पीने की बिधवत व्यावस्था भी की गई, सभी लोगों ने बिधायक सहित अधिशासी अधिकारी गिरीश चन्द्र व जोनल अधिकारी सजय गुप्ता की प्रशसा किया, उदघाटन समारोह मे प्रमुख रूप से वरिष्ठ लेखा लिपिक बबलू गौतम, राकेश सरोज, कुटुनवा भाई, राकेश यादव, प0कुलदीप, आशीष सेन, लिपिक भयंकर बाबू, सभी सफाई नायक व सफाई कर्मी सहित स्वच्छ भारत मिशन के जिला प्रभारी श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की शाही जामा मस्जिद को श्रीहरिहर मंदिर बताने को लेकर पहली…
मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में बुधवार यान 20…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…
ईदुल अमीन वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…