फारूक हुसैन
लखीमपुर खीरी /मोहम्मदी
चार दिन पहले गांव की एक किशोरी से दुराचार करने के बाद फरार आरोपी का शव मंगलवार को गांव के निकट गन्ने के खेत में पड़ा मिला है। मृतक के परिजनों ने किशोरी के परिजनों पर उसकी गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के गांव में शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे घर के बाहर निकली 16 वर्षीय किशोरी को उसके पड़ोसी 20 वर्षीय हरदेव उर्फ छोटे ने दबोच लिया और तमंचे के बल पर दुराचार किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया था। उधर, घटना के बाद से आरोपी फरार था। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए दबिशें भी दे रही थी। बताते हैं कि हरदेव गन्ने के खेत में छिपकर अपनी जान बचाता फिर रहा था। घरवालों का कहना है कि मंगलवार दोपहर छोटे की 11 वर्षीय बहन नूता गन्ने के खेत में छिपे अपने भाई को खाना देने गई थी। इस बीच किशोरी के घरवालों को शक हो गया कि आरोपी छोटे गांव के बाहर गन्ने के खेत में छिपा है। लिहाजा किशोरी के परिवारवालों ने उसे गन्ने के खेत में घेर लिया और उसको जमकर पीटा। आरोप है कि किशोरी के घरवालों ने उसे गला दबाकर मार डाला। इसकी सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। मृतक के घरवाले भी खेत पर पहुंचे, तो छोटे मृत पड़ा था। सीओ विजय आनंद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा। रेप पीड़िता और आरोपी पड़ोसी एक ही बिरादरी के थे। दोनों परिवारों में सुलह समझौते का प्रयास भी हो रहा था। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस आरोपी युवक को रेप की वारदात के बाद सक्रियता दिखाकर गिरफ्तार कर लेती तो उसकी जान बच सकती थी।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…