फारूक हुसैन
लखीमपुर-खीरी। डिजिटल इंडिया की तर्ज पर उत्तर प्रदेश भी आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में हाईटेक होती खीरी पुलिस के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने फेसबुक पेज पर लाइव आकर लखीमपुर के प्रशिक्षु आरक्षियों को दिशा-निर्देश दिए। पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय इंदिरा भवन लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर लगाकर लखीमपुर के रिक्रूट आरक्षियों को दिखाया गया। बुधवार को पुलिस कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन खीरी में निर्देशानुसार इंटरनेट/प्रोजेक्टर एवं ‘वर्चुअल क्लासरूम’ के माध्यम से रिक्रूट आरक्षी नागरिक पुलिस व पीएससी के आधार भूत प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय इंदिरा भवन चतुर्थ तल लखनऊ स्टूडियों के माध्यम से दोपहर 12.00 बजे किय गया। उक्त कार्यक्रम का प्रसारण पुलिस के फेसबुक पेज ‘यूपीपुलिस’ द्वारा लाइव किया गया। जिसका प्रसारण प्रोजेक्टर लगाकर लखीमपुर में आए 170 नए प्रशिक्षु आरक्षियों को दिखाया गया। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशिक्षुओं को मन लगाकर अपनी ट्रैनिंग पूरी कर उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए ईमानदारी से कार्य करने के लिए निर्देश दिए। वही इस दौरान डीजी ओपी सिंह ने भी प्रशिक्षुओं को पुलिस कानून से सम्बन्धित तमाम जानकारियों के साथ अन्य दिशा-निर्देश दिए। पुलिस लाइन में प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव इस प्रसारण के दौरान एसपी खीरी रामलाल वर्मा, एएसपी घनश्याम चैरसिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…