फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी थाना निघासन के ग्राम बिनौरा निवासी वादी मुकदमा मुर्सलीन पुत्र बसीर ने दिo30-6-18 को पुलिस को सूचना दी थी कि मल्लवेहड़ नहर के पास उसकी भतीजी मदीना की हत्या कर दी गई है, तथा मेरे भाई वाहिद को चाकू मारकर घायल कर दिया गया है जिसमें 3 नामजद व दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था। जिसके अतिशीघ्र सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी को निर्देशित किया गया था जिनके द्वारा विवेचना से प्रकाश में आया कि मृतिका का पिता वाहिद व चाचा मुरसलीन द्वारा ही मदीना की हत्या का षड्यंत्र रचा गया, मदीना के पिता बाहिद के खिलाफ थाना निघासन पर दिनांक 18/6/18 को धारा 363/366 में मुकदमा पंजीकृत है। जिसमें नामजद अभियुक्त की बहन व साली पीड़िता(आशिया) को बाहिद द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने में नामजद आरोपी था पुलिस द्वारा पीड़िता आशिया को दिo29/6/18 को बरामद कर लिया गया था जब बाहिद को पता चला कि आसिया उसके खिलाफ बयान दे रही है, तो जेल जाने के डर से स्वयं बचने के लिए विपक्षियों को षड्यंत्र में फंसाने के इरादे से अपने भाई मुरसलीन व स्वयं वाहिद ने अपनी बेटी मदीना की दुपट्टे से गला घोटकर हत्या कर दी व अपने आप चाकू मारकर दाहिने हाथ को लहूलुहान कर लिया, और अपने भाई द्वारा विपक्षियों को फसाने के इरादे से झूठी सूचना पुलिस को दिलवाई।
अभियुक्तगण को आज पुलिस द्वारा ग्राम विनौरा से गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ करने पर अपना जुर्म का इकबाल करते हुए अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा व चाकू भी पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…
निलोफर बानो डेस्क: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी की वर्किंग…
ईदुल अमीन डेस्क: झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मौत पर…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से…
आफताब फारुकी डेस्क: झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मौत के…
मो0 कुमेल डेस्क: असम सीमा के पास मणिपुर के हिंसाग्रस्त जिरीबाम ज़िले में शुक्रवार की…