Categories: CrimeUP

लाखों के तस्करी के सामान सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

फारुख हुसैन

पलिया कलां -गौरीफंटा।सशस्त्र सीमा बल 39वीं वाहिनी की सीमा चौकी कजरिया के कार्यक्षेत्र में मंगलवार को लगभग ग्यारह बजे गश्ती दल द्वारा कजरिया घाट के निकट गन्ने के खेत में मय सामान छिपे बैठे एक नेपाली व्यक्ति को गिरफ्तार  कर लिया ।  वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट संजीव कुमार ने बताया कि खुफिया तंत्र से जानकारी मिली थी कि स्तंभ संख्या 750 के नजदीक भारतीय क्षेत्र में किसी खेत में एक व्यक्ति कुछ सामान के साथ बैठा है और अपने साथियों का इंतजार कर रहा है, तत्काल उक्त सूचना कंपनी के सहायक कमांडेंट सोमेन राय ने कजरिया घाट पर गश्त कर रही पार्टी को दी , गश्ती दल द्वारा घाट के सामने स्थित खेतों को सर्च करना शुरू किया और एक गन्ने के खेत में एक नेपाली व्यक्ति मय सामान के पकड़ा गया । मौके पर पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि वह अपने साथियों का इंतजार कर रहा था और उक्त सामान घाट पार कर नेपाल ले जाना था , पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम अजय बहादुर  (35) निवासी दोधारा, धनगढी  नेपाल बताया है । पकड़े गये सामान में मोबाइल फोन, कपड़े, सैंडल इत्यादि हैं जिनकी अनुमानित कीमत लगभग सवा दो लाख आंकी गई है ।

  उपरोक्त कार्यवाही पर कार्यवाहक कमांडेंट संजीव कुमार ने कहा कि जंगली इलाकों और बरसात के मौसम में सीमा क्षेत्र के दलदली मार्गों में भी हमारे जवान बेझिझक कर्तव्यनिष्ठा के साथ आगे बढ़ कर देश की सुरक्षा  के लिए कार्य कर रहे हैं, साथ ही वर्तमान में मीडिया द्वारा भी अपने तरीके से हमें प्रोत्साहित किया जा रहा है जो कि एक सराहनीय कदम है । उन्होंने सीमा क्षेत्र में स्थित अन्य सरकारी एजेंसियों से भी सहयोग की अपील की ।

Adil Ahmad

Recent Posts

तिरुपति मंदिर प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी के आरोप पर बोले श्री श्री रविशंकर ‘यह घटना 1857 के विद्रोह जैसी है’

ईदुल अमीन डेस्क: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने के…

12 hours ago

ईरान के कोयला खादान में हुवे विस्फोट से 51 की मौत, 24 लापता

निलोफेर बानो डेस्क: पूर्वी ईरान के तबास में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से…

12 hours ago

हिजबुल्लाह के जारी जवाबी हमले के बाद इसराइल ने हायफा के लोगो से किया इकठ्ठा न रहने की अपील

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने लेबनान की सीमा से लगे उत्तरी शहर हायफ़ा में लोगों…

13 hours ago