Categories: Special

पॉलीथीन पर प्रतिबन्ध लगने के बाद भी पलिया में धड़ल्ले से हो रहा पॉलीथीन का प्रयोग

फारुख हुसैन

पलियाकलां-खीरी। पॉलीथीन पर पूर्ण रूपेण प्रतिबन्ध लगने के बाद भी पलिया नगर में इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। नगर पालिका की ओर से केवल एक-दो दिन कुछ दुकानों पर छापेमारी कर पालिका ईओ ने अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। पालिका प्रशासन की इस लापरवाही की वजह से दुकानदारों के हौसले काफी बुलन्द हो रहे हैं और वह खुलेआम पॉलीथीन का प्रयोग करते देखे जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि पॉलीथीन के प्रयोग पर देश व प्रदेश सरकार की ओर से काफी समय पूर्व प्रतिबन्ध लगाया गया था, उसके बाद भी पॉलीथीन का प्रयोग तेजी से हो रहा था। इसको मद्देनजर रखते हुए बीती एक जुलाई से इस अभियान को सरकार की ओर से गति दे दी गई और सभी सक्षम अधिकारियों को पॉलीथीन के प्रयोग पर प्रतिबन्ध लगवाने के लिए निर्देशित भी कर दिया गया। हालांकि जिले में पॉलीथीन के विरूद्ध अभियान चलाया भी गया और पॉलीथीन बन्द होने का असर भी देखने को मिला, लेकिन पलिया में इस अभियान का कोई असर नहीं दिखाई दिया। बीते दिनों पालिका ईओ आरके भार्गव ने मात्र दो दिन पॉलीथीन के विरूद्ध अभियान चलाकर कुछ दुकानों पर ही छापेमारी करने का दिखावा किया था। उसके बाद पालिका प्रशासन ने अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। नतीजन पॉलीथीन का प्रयोग पूर्ववत् होने लगा। अब स्थिति यह है कि अधिकांश दुकानों पर पॉलीथीन का प्रयोग होता बड़ी ही आसानी से देखा जा सकता है। पालिका प्रशासन की लापरवाही का नगर के दुकानदार पूरा लाभ ले रहे हैं और पालिका प्रशासन कुम्भकर्णी नींद ले रहा है।

पलिया में तेजी से बढ़ रहा चाईनीज पॉलीथीन का क्रेज

बता दें कि पलिया तहसील भारत-नेपाल सीमा पर बसा हुआ है। इस वजह से पलिया नगर में में चाईनीज पॉलीथीन बड़ी ही आसानी से आ जाती है। वैसे कहने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर तमाम सुरक्षा ऐजेन्सियां भी तैनात हैं, लेकिन पॉलीथीन वहां से कैसे आ जाती है, इसका अन्दाजा बड़ी ही आसानीसे लगाया जा सकता है। यदि सीमा पर तैनात सुरक्षा ऐजेन्सियों को सख्त निर्देश दे दिए जाएं तो निश्चित ही पलिया नगर के लिए होने वाली चाईनीज पॉलीथीन सप्लाई पर प्रतिबन्ध लग जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

2 mins ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

13 mins ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

19 mins ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

18 hours ago