Categories: Special

पॉलीथीन पर प्रतिबन्ध लगने के बाद भी पलिया में धड़ल्ले से हो रहा पॉलीथीन का प्रयोग

फारुख हुसैन

पलियाकलां-खीरी। पॉलीथीन पर पूर्ण रूपेण प्रतिबन्ध लगने के बाद भी पलिया नगर में इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। नगर पालिका की ओर से केवल एक-दो दिन कुछ दुकानों पर छापेमारी कर पालिका ईओ ने अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। पालिका प्रशासन की इस लापरवाही की वजह से दुकानदारों के हौसले काफी बुलन्द हो रहे हैं और वह खुलेआम पॉलीथीन का प्रयोग करते देखे जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि पॉलीथीन के प्रयोग पर देश व प्रदेश सरकार की ओर से काफी समय पूर्व प्रतिबन्ध लगाया गया था, उसके बाद भी पॉलीथीन का प्रयोग तेजी से हो रहा था। इसको मद्देनजर रखते हुए बीती एक जुलाई से इस अभियान को सरकार की ओर से गति दे दी गई और सभी सक्षम अधिकारियों को पॉलीथीन के प्रयोग पर प्रतिबन्ध लगवाने के लिए निर्देशित भी कर दिया गया। हालांकि जिले में पॉलीथीन के विरूद्ध अभियान चलाया भी गया और पॉलीथीन बन्द होने का असर भी देखने को मिला, लेकिन पलिया में इस अभियान का कोई असर नहीं दिखाई दिया। बीते दिनों पालिका ईओ आरके भार्गव ने मात्र दो दिन पॉलीथीन के विरूद्ध अभियान चलाकर कुछ दुकानों पर ही छापेमारी करने का दिखावा किया था। उसके बाद पालिका प्रशासन ने अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। नतीजन पॉलीथीन का प्रयोग पूर्ववत् होने लगा। अब स्थिति यह है कि अधिकांश दुकानों पर पॉलीथीन का प्रयोग होता बड़ी ही आसानी से देखा जा सकता है। पालिका प्रशासन की लापरवाही का नगर के दुकानदार पूरा लाभ ले रहे हैं और पालिका प्रशासन कुम्भकर्णी नींद ले रहा है।

पलिया में तेजी से बढ़ रहा चाईनीज पॉलीथीन का क्रेज

बता दें कि पलिया तहसील भारत-नेपाल सीमा पर बसा हुआ है। इस वजह से पलिया नगर में में चाईनीज पॉलीथीन बड़ी ही आसानी से आ जाती है। वैसे कहने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर तमाम सुरक्षा ऐजेन्सियां भी तैनात हैं, लेकिन पॉलीथीन वहां से कैसे आ जाती है, इसका अन्दाजा बड़ी ही आसानीसे लगाया जा सकता है। यदि सीमा पर तैनात सुरक्षा ऐजेन्सियों को सख्त निर्देश दे दिए जाएं तो निश्चित ही पलिया नगर के लिए होने वाली चाईनीज पॉलीथीन सप्लाई पर प्रतिबन्ध लग जाएगा।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

तिरुपति मंदिर प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी के आरोप पर बोले श्री श्री रविशंकर ‘यह घटना 1857 के विद्रोह जैसी है’

ईदुल अमीन डेस्क: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने के…

16 hours ago

ईरान के कोयला खादान में हुवे विस्फोट से 51 की मौत, 24 लापता

निलोफेर बानो डेस्क: पूर्वी ईरान के तबास में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से…

16 hours ago

हिजबुल्लाह के जारी जवाबी हमले के बाद इसराइल ने हायफा के लोगो से किया इकठ्ठा न रहने की अपील

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने लेबनान की सीमा से लगे उत्तरी शहर हायफ़ा में लोगों…

17 hours ago