फारुख हुसैन
पलियाकलां-खीरी। पॉलीथीन पर पूर्ण रूपेण प्रतिबन्ध लगने के बाद भी पलिया नगर में इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। नगर पालिका की ओर से केवल एक-दो दिन कुछ दुकानों पर छापेमारी कर पालिका ईओ ने अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। पालिका प्रशासन की इस लापरवाही की वजह से दुकानदारों के हौसले काफी बुलन्द हो रहे हैं और वह खुलेआम पॉलीथीन का प्रयोग करते देखे जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पॉलीथीन के प्रयोग पर देश व प्रदेश सरकार की ओर से काफी समय पूर्व प्रतिबन्ध लगाया गया था, उसके बाद भी पॉलीथीन का प्रयोग तेजी से हो रहा था। इसको मद्देनजर रखते हुए बीती एक जुलाई से इस अभियान को सरकार की ओर से गति दे दी गई और सभी सक्षम अधिकारियों को पॉलीथीन के प्रयोग पर प्रतिबन्ध लगवाने के लिए निर्देशित भी कर दिया गया। हालांकि जिले में पॉलीथीन के विरूद्ध अभियान चलाया भी गया और पॉलीथीन बन्द होने का असर भी देखने को मिला, लेकिन पलिया में इस अभियान का कोई असर नहीं दिखाई दिया। बीते दिनों पालिका ईओ आरके भार्गव ने मात्र दो दिन पॉलीथीन के विरूद्ध अभियान चलाकर कुछ दुकानों पर ही छापेमारी करने का दिखावा किया था। उसके बाद पालिका प्रशासन ने अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। नतीजन पॉलीथीन का प्रयोग पूर्ववत् होने लगा। अब स्थिति यह है कि अधिकांश दुकानों पर पॉलीथीन का प्रयोग होता बड़ी ही आसानी से देखा जा सकता है। पालिका प्रशासन की लापरवाही का नगर के दुकानदार पूरा लाभ ले रहे हैं और पालिका प्रशासन कुम्भकर्णी नींद ले रहा है।
पलिया में तेजी से बढ़ रहा चाईनीज पॉलीथीन का क्रेज
बता दें कि पलिया तहसील भारत-नेपाल सीमा पर बसा हुआ है। इस वजह से पलिया नगर में में चाईनीज पॉलीथीन बड़ी ही आसानी से आ जाती है। वैसे कहने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर तमाम सुरक्षा ऐजेन्सियां भी तैनात हैं, लेकिन पॉलीथीन वहां से कैसे आ जाती है, इसका अन्दाजा बड़ी ही आसानीसे लगाया जा सकता है। यदि सीमा पर तैनात सुरक्षा ऐजेन्सियों को सख्त निर्देश दे दिए जाएं तो निश्चित ही पलिया नगर के लिए होने वाली चाईनीज पॉलीथीन सप्लाई पर प्रतिबन्ध लग जाएगा।
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की शाही जामा मस्जिद को श्रीहरिहर मंदिर बताने को लेकर पहली…
मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में बुधवार यान 20…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…
ईदुल अमीन वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…