फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी// लखीमपुर खीरी में एक तो खनन माफिया लगातार खनन कर धरती का सीना चीर कर उसे लगगातार उसे क्षति पहुंचा रहें हैं और जब कोई उन्हे इस काम से रोकने जाता है तो उसकी भी खैर नहीं । जी हां लखीमपुर खीरी में खननं माफियाओ के हौसले इस कदर बढ़ गयें हैं कि वह आम आदमी और पत्रकार तो दूर अब उन्होने अधिकारियों पर भी जानलेवा हमला करना शुरू कर दिया है यह जानकारी तब सामने आई जब रात के अंधेरों में अवैध तरह से खनन करते खनन माफियों पर कार्यवाही करने के लिये मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी पर ही ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर मारने का प्रयास किया ।जिसके कारण बहुत ही मुश्किल उन्होने वहां से भागकर अपनी जान बचाई परंतु फिर भी उनकी उंगलियां फ्रैक्चर हो गयी ।
दरअसल यह पूरा मामला लखीमपुर खीरी के सरसवां गांव का है जहां पर इस समय खनन माफियाओं के हौसले कुछ ज्यादा ही बुंलद हैं और इसी बढते हौसलों के चलते वह लगातार मिट्टी और बालू का खनन कर रहें हैं और जब इस बात की शिकायत ग्रामीणों द्वारा अधिकारी को दी गयी तो उपजिलाधिकारी सदर अरूण कुमार नायाब तहसील दार और मय फोर्स के साथ वह मौके पर पहुचे और खनन माफियाओं पर कार्यवाही करते हुए अवैध तरह से चलाई जा रही
मौके से 10 ट्रैक्टर ट्राली समेत 2 जेसीबी पकड़ कर सीज कर दिया ।पर॔तु इसी बीच एक खनन माफिया ने अरूण कुमार पर ही अपनी ट्रैक्टर ट्राली दौड़ा कर जान से मारने की कोशिश की जिसके चलते उन्होने मौके से दौड़ कर अपनी जान बचाने की कोशिश की ।पर॔तु इस कोशिश में वह गिर कर चोटिल हो गये जिससे उनके हाथ की उंगलियां फ्रैक्चर हो गयी ।इस कारण खीरी पुलिस ने आरोपी पर घटना का मामला
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…