Categories: CrimeGaziabadNational

दबंगों ने मासूम बच्चे को बेरहमी से पीटा, देखे वायरल वीडियो, पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर किया खानापूर्ति. पीड़ित परिजनों में दहशत का माहोल

सरताज खान

गाजियाबाद / लोनी जनपद के लोनी थाने का अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है। रविवार से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल एक ख़ौफ़नाक व दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।जिसमे अशोक बिहार कॉलोनी में एक कारखाने में 12 साल के मासूम को उल्टा लटकाकर बेल्ट व चप्पलों से कुछ लड़के बेरहमी से पीट रहे है। जो मासूम से मोबाइल चोरी के बारे में भी पूछ रहे है और मासूम लगातार छोड़ने की गुहार लगा रहा है।

मासूम बच्चे के अनुसार बीते 7 जुलाई को एक लड़का उसे 30 रुपये मजदूरी का लालच देकर रहिसु के गद्दे बनाने के कारखाने में ले गया। जहाँ छोटे छोटे बच्चों से 10 से 50 रुपये का लालच देकर बाल मजदूरी करायी जाती है। वहां पहले से मौजूद कई लड़को ने उस पर मोबाइल चोरी का इल्जाम लगाकर बेरहमी से पीटा और जब उनका दिल नही भरा तो छत पर बंधे पंखे से पैर बांध कर उल्टा लटका दिया और चप्पल व बेल्ट से पीटा। वह काफी गुहार और शोर मचाता रहा। लेकिन कोई उसे बचाने नही आया। जब उसने घर जाकर अपनी माँ से बताया तो उसने रिश्तेदारों को बुलाकर थाने में तहरीर दिलवाई।बता दे कि मासूम बच्चे के पिता की मौत हो चुकी है।

आरोप है कि जो उन्होंने पुलिस को तहरीर दी थी ,उसे बदलकर पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर दी। अब कोई लोनी पुलिस से पूछे कि क्या उसकी तहरीर पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज नही होना चाहिये था। जानकारी के अनुसार वीडियो वायरल होते ही आरोपी पक्ष के तरफ से 10 से 15 लोग पीड़ित के घर जाकर लगातार धमकी देकर फैसले का दबाव बना रहे है।जिससे परिवार दहशत में है और डर के मारे रिश्तेदारों के घर छुपते फिर रहे है। आरोप है कि इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पुलिस आरोपी पक्ष पर कोई ठोस कार्यवाही करने को तैयार नही है।

pnn24.in

Recent Posts

झारखण्ड में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ ‘कांग्रेस ने बाबा भीम राव अम्बेडकर का सम्मान नही कर सकती’

अनिल कुमार डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखंड के पनकी में एक…

9 hours ago