ग़ाज़ियाबाद / लोनी सक्रिय सामाजिक संगठन ख़िदमत ए आवाम युवा समिति अक्सर अपनी नई नई मुहिमों के लिए जानी पहचानी जाती है ताकि समाज में बेहतर बदलाव आ सका लेकिन महीनेभर पहले समिति जब भंग हुई तब समिति को लेकर अलग अलग अटकलें लग रही थी,कल समिति के पदाधिकारियों की तमाम जिम्मेदारियों के तय हो जाने के बाद तमाम अटकलबाजियों पर विराम लग गया।
समिति से दोबारा मार्टिन फैसल अध्यक्ष बने।
समिति के एक बार फिर मार्टिन फैसल अध्यक्ष मनोनीत हुवे है. इस अवसर पर समिति अध्यक्ष मार्टिन फैसल ने बताया हम आगे भी संगठित होकर पिछले 3-4 सालो की तरह सक्रियता बरकरार रखेंगे लेकिन क्योकि वक़्त के साथ बेहतर तब्दीलियों की जरूरत रहती है इसको ही जहन में रखकर हमने समिति में कई जरूरी बदलाव किए है,इकाइयां गठित की है,लगातार सक्रिय रहे साथियो को या तो पुनः उसी पोस्ट पर रखा गया है या उनकी जिम्मेदारियों में बदलाव हुआ है साथ ही उन्होंने बताया भविष्य में समिति और बेहतर कार्य करेगी और तमाम पदाधिकारियों जो जिम्मेदारी मिली है सभी बेहद काबिल है और सबके संगठित प्रयास से समिति नई मंजिल तय करेगी।
अध्यक्ष मार्टिन फैसल, उपाध्यक्ष मो आकिल, उपाध्यक्ष विकास खंगवाल, उपाध्यक्ष सलविं फ्रांसिस, महासचिव नौशाद सैफी, कोषाध्यक्ष जान मो, सचिव सलमान मंसूरी, सचिव अरमान खान, सचिव सोनू इदरीसी, सचिव मो आदिल, सचिव हाजी मो अली, सचिव अहमद अली, सचिव हाजी मुशाहिद खान,आफताब सैफी,सचिव फहाद खान, सचिव नूर आलम , सचिव गुलज़ार मलिक, सचिव अधिवक्ता ज़ाकिर,सचिव जावेद मलिक,मौ कासिफ। जिला अध्यक्ष नदीम सैफी लोनी नगर अध्यक्ष मुशाहिद अंसारी सहित जिले व नगर की पूरी टीम का भी गठन किया गया वहीं हाजी मुशाहिद मीडिया प्रभारी,सलविं फ्रांसिस प्रवक्ता,सलमान मंसूरी,मौ अकील,विकास खंगवाल प्रभारी भी नियुक्त हुए।
विभागों का भी गठन किया गया जिसमे हसन खान को सोशल मीडिया इंचार्ज,हाजी मौ अली को जल बचाओ विभाग,नदीम सैफी को पेड़ बचाओ विभाग,मौ आदिल को भुखमरी मिटाओ विभाग,आफताब सैफी को खेल विभाग,रेहान अली,कैफ सिद्दीकी को क्रिकेट विभाग का मुख्य नियुक्त किया गया।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…