Categories: National

सीवर एंड ट्रीटमेंट प्लांट में जहरीली गैस बनने से तीन जिंदगियों को बनाया निवाला

सरताज खान

गाजियाबाद / लोनी रविवार सुबह साढ़े 9 बजे लोनी प्रशासन में उस समय हड़कम्प मच गया। जब पुलिस को सूचना मिली कि 3 लोग जल निगम द्वारा बनाये गए करीब 40 फिट गहरे टैंक में गिर गए है। आनन – फानन में सीओ लोनी दुर्गेश कुमार सिंह , लोनी एसएचओ उमेश कुमार पांडेय , बॉर्डर थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने दमकल विभाग ट्रॉनिका सिटी व साहिबाबाद एवम एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया।

उसके बाद करीब 2 घण्टे बाद एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच 2 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शवो को बाहर निकाला ।जिनमे से तीनो शवो की पहिचान संविदा कर्मी रोशनलाल 45 साल व महेश 42 साल व बुलबुल 26 साल के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार यह प्लांट जल निगम ने सफाई के लिये इन्वायरकॉम कम्पनी को ठेके पर दिया था। कम्पनी ने किसी अन्य ठेकेदार को दे दिया। ठेकेदार ने संविदाकर्मियों को बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के तैनात कर दिया। लोनी थाना क्षेत्र के नशबंदी कॉलोनी डाबर तालाब पर बने इस प्लांट के लगभग 40 फिट गहरे टैंक में सीढ़ियों के सहारे उतरते थे और सीवर के पाइपों के मुह पर लगी पोलोथिन व कचरा वगैरह हटाकर पानी की सप्लाई सुचारू करते थे।

एक दूसरे को बचाने में गयी तीनो युवको की जान

शमीम निवासी नसबंदी कॉलोनी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 9 बजे कर्मचारी रोशनलाल सफाई करने टैंक में उतरा था।जब वह करीब 10 मिनट तक बाहर नही आया तो उसे बचाने महेश टैंक में उतरा।उसी दौरान महेश भी बेहोश होकर करीब 10 फिट गहरे पानी मे गिरा।शमीम ने बताया कि दोनों को पानी मे डूबते देखकर वह भी सीढ़ियों से टैंक में उतर गया और डूबते हुए एक युवक की शर्ट पकड़कर ऊपर उठाने लगा। जब वह नही उठ पाया तो उसने ऊपर से एक युवक को टैंक में बुलाया। बाहर खड़े युवको में से एक युवक टैंक में उसके पास उतर गया।उसने बताया कि तब तक उसे दम घुटने का आभास होने लगा और वह आनन फानन में ऊपर चढ़ गया। तभी जो डूबते युवको को बचाने टैंक में उसकी मदद के लिये उतरा था वह भी दम घुटकर पानी मे गिरकर डूब गया। शमीम का दावा है कि टैंक में कोई जहरीली गैस बनी हुई थी।जिस कारण टैंक में जाते ही दम घुट जाता था और युवक बेहोश होकर पानी मे डूब जाता था।उसने बताया कि अगर वह दम घुटने का आभास होते ही बाहर निकलने में जल्द बाजी नही करता तो आज वह मौत के आगोश में समा गया होता।

सुरक्षा के होते इंतजाम तो बच जाती 3 जिंदगियां

मौके पर जमा हजारो की भीड़ में चर्चा हो होती रही और ज्यादातर लोग इनवायरकॉम कम्पनी को ही दोषी मान रहे थे कि इतने खतरनाक कार्य मे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यो नही थे।अगर सुरक्षा के इंतजाम होते तो तीन जिंदगियां बच जाती । लोग आपस मे यही चर्चा कर रहे थे कि ऐसी लापरवाह कम्पनी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिये।

भयंकर हादसे के बाद भी एसडीएम व ईओ पहुंची लेट

इतने बड़े हादसे के बाद भी लोनी प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी एसडीएम सतेंद्र कुमार सिंह करीब 1 बजे व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी करीब 2 बजे मौके पर पहुंची।लेकिन जल निगम व एनवायरकॉम कम्पनी का कोई भी अधिकारी आखिर तक मौके पर नही पहुंचा।

pnn24.in

Recent Posts

गजब बेइज्जती भाई…..! फरार अपराधी पर पुलिस ने घोषित हुवा ‘चवन्नी’ का ईनाम, अभियुक्त भी सोचे कि ‘चवन्नी’ लायक है क्या …!

फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…

60 mins ago

कांग्रेस ने पत्र लिख चुनाव आयोग से किया शिकायत कि झारखण्ड के गोड्डा में राहुल गाँधी का हेलीकाप्टर रोका गया

ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…

1 hour ago

स्पेन: केयर होम में आग लगने से 10 की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…

5 hours ago

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस प्री के परीक्षा की नई तारीख

अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…

5 hours ago

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दल प्रत्याशी नरेश मीणा पर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…

6 hours ago