गाजियाबाद / लोनी विधानसभा क्षेत्र में पिछले लगातार कई वर्षों से जिस घड़ी का लोनी की जनता को इंतजार था वह घड़ी आज लोनी की जनता के सामने एक एक खुशगवार सपने के रूप में सामने आ ही गया।जिस वक्त केंद्रीय मंत्री व सांसद गाजियाबाद जनरल वीके सिंह ने रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बने फ्लाईओवर का उद्घाटन कर जनता के सुपुर्द किया।
जनरल वीके सिंह ने बताया कि लोनी की जनता के लिए फ्लाईओवर 1 डिग्री कॉलेज गुस्से का दोहरा करण जैसी कई योजनाओं पर लगातार वह काम कर रहे हैं। वह जल्द ही सारे काम जनता के सामने आने लगेंगे।उन्होंने बताया कि वह लोनी को दिल्ली की तरफ से ऊपर ले जाकर विकास रूपी एजेंडे पर काम कर रहे हैं।वही इस मौके पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जनता को आश्वासन दिया कि अगले कुछ समय में लोनी को वह सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी।जिसका सपना एक आम आदमी देखता है।बस जनता को थोड़ा सब्र रखने की जरूरत है।
बिजली पानी सड़क शिक्षा जैसी सभी सुविधाओं से आपका लोनी लैस होगा।बंथला रेलवे क्रासिंग पर लंबे समय से निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का कार्य संपूर्ण होने पर आज क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह एवं क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर के द्वारा लोकार्पण कर जनता के लिए समर्पित कर दिया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी , उपजिलाधिकारी लोनी सत्येंद्र कुमार , सांसद प्रतिनिधि करतार सिंह , पवन मावी जिला पंचायत अध्यक्ष , लोनी मीडिया प्रभारी सतपाल प्रधान , भोपाल प्रधान , सुनील फौजी , प्रशांत भारद्वाज , सुदेश भारद्वाज , रूपा चौधरी , रतन सिंह भाटी , अरविंद गोयल , अतुल जैन , दिनेश डेढा , गजब पावी , वीरेंद्र निठौरा , सुनील चौधरी , बिजेंदर त्यागी , अध्यक्ष सहयोग दे हेल्पिंग हैंड महेश , हेल्पिंग हैंड महेश प्रधान , विनोद प्रधान , जय प्रकाश जाटव , राजकुमार सोम , बबलू ठाकुर , विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…