Categories: Crime

आंगन में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या इलाके में फैली सनसनी पुलिस जांच में जुटी

सरताज खान

गाजियाबाद / लोनी थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिरौडी में मंगलवार देर रात घर के प्रांगण में चारपाई पर सो रहे एक व्यक्ति की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए गाजियाबाद मोर्चरी भिजवा दिया है। घटना के दौरान एक ही मच्छरदानी में बगल की चारपाई पर सो रही पत्नी को गोली की आवाज नहीं आने की बात को लेकर पुलिस असमंजस की स्थिति में है जो मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

मूल रूप से भनकला, मुजफ्फरनगर का रहने वाला दिलशाद लगभग 22 वर्षों से परिवार समेत ग्राम चिरौडी में रह रहा है। जिसका एक पुत्र राशिद उर्फ काले जो बेलदारी का कार्य करता है पिछले करीब 3 वर्षों से घर से कुछ ही दूरी पर अपनी पत्नी व बच्चों समेत खालिद नामक व्यक्ति का मकान किराए पर लेकर रहा था।

बीती रात घर के प्रांगण में एक ही मच्छरदानी के अंदर बिछी तीन चारपाई पर, जिनमें एक पर उसकी दो पुत्री सना, शीबा व एक पुत्र आशिफ तीन बच्चों के अलावा तीसरी पर उसकी पत्नी आशमीन सोई हुई थी। इसी दौरान रात के लगभग 2 बजे अचानक किसी अज्ञात चारपाई पर सो रहे राशिद को गोली मार दी। गोली चलने के कुछ देर बाद अचानक उसकी पत्नी द्वारा शोर मचाने पर वहां जमा आस-पास के लोगों ने राशिद के सिर में गोली लगने से उसे मृत देख घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए गाजियाबाद मोर्चरी भिजवा दिया है। उक्त घटना के मामले में थाना प्रभारी उमेश कुमार पांडे का कहना है कि एक ही मच्छरदानी में बगल की चारपाई पर सो रही उसकी पत्नी को गोली चलने की आवाज नहीं आना घटना को संदिग्ध दर्शाता है। मामले में जांच-पड़ता शुरू कर दी गई है जो भी सच्चाई निकलकर सामने आएगी उसका खुलासा कर दिया जाएगा।फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से प्राप्त तहरीर के अनुसार अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

कॉलोनी में फैली शोक की लहर

घटना के बाद जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वही आस-पास कॉलोनी में शोक की लहर दौड़ गई है। लोगों का कहना था कि मृतक राशिद बहुत ही शांत स्वभाव का मिलनसार व्यक्ति था। जिसका कभी किसी के साथ कोई लड़ाई-झगड़ा भी नहीं हुआ। घटना के मामले में कुछ भी कहना समझ से परे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब….! अतिक्रमण और मार्ग अवरोध के लिए कायम आपके “जलाल” की थोड़ी झलक अपने दफ्तर के पास यहाँ भी दिखा दे…!

शफी उस्मानी संग सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब फिलहाल अतिक्रमण के मुखालिफ अभियान…

2 hours ago

केजरीवाल का दावा ‘आम आदमी पार्टी पर बनी डाक्यूमेंट्री “अनब्रेकेबल” की पुलिस ने रोका स्क्रीनिंग’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी…

4 hours ago

ज्ञानवापी मूलवाद में पक्षकार बनाने की याचिका खारिज, 33 साल पुराने केस में आया आदेश, व्यास के नाती जाएंगे हाईकोर्ट

सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी में 33 साल से लंबित यानि 1991 से लंबित…

5 hours ago

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

2 days ago