गाजियाबाद / लोनी पिछले कई पैहर से थम-थम कर लगातार हो रही बारिश के कारण जहां जगह-जगह जल भराव से आम जन-जीवन के लिए आफत खड़ी हो गई है। वहीं लोनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कई फुट तक भरा पानी मरीजों के जी का जंजाल बना हुआ है।
इंद्र देव की तनी भृकुटि मानो लोनी क्षेत्र के लिए कहर बनकर टूटी हो। जो शांत होने का नाम नहीं ले रहे हैं। 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश से बनी मुसीबत का मुख्य कारण क्षेत्र के गंदगी से अटे पड़े नाले व नालियां है। क्योंकि पानी निकासी सुचारू नहीं होने से जहां गड्ढों में तब्दील हो चुके दिल्ली-सहारनपुर मार्ग ने तालाब जैसा रूप धारण कर लिया है वही क्षेत्र की दर्जनों कॉलोनियों के रास्ते भी वहां के निवासियों के आने-जाने के लिए कोई कम मुसीबत नहीं बने हुए है। नतीजन वाहन चालकों की आफत ज्यों की त्यों बनी हुई है और कॉलोनी के अधिकांश लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। जिनके बच्चों की पढ़ाई बाधित होने के साथ-साथ उनकी अपनी दिनचर्या भी पूरी तरह से प्रभावित हो गई है।
स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली का आलम
जगह-जगह पानी भराव के कारण जहा लोग उपरोक्त अनेक मुसीबत झेलने को मजबूर है वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कई फुट तक भरा पानी वहां आने वाले मरीजों के लिए एक विकट समस्या का कारण बना है। आलम यह है कि जहां कुछ मरीज निकटतम क्लीनिकों से दवाई लेने को मजबूर है वही गरीब व लाचार मरीजो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भरे घुटनों से भी ऊपर पानी से होकर जाना पड़ रहा है। उसके बाद भी मरीज तब अपना माथा पीटने को मजबूर हो जाते हैं जब इतनी मुसीबत झेलने के बाद अस्पताल में पहुंचने पर वहां डॉक्टर व कर्मचारी दोनों ही नदारद मिलते हैं। और मजबूर मरीजो को वापस अपने गंतव्य पर लौटना पड़ता है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…