Categories: GaziabadUP

राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने गुरु महिमा का गुणगान किया

सरताज खान

गाजियाबाद / लोनी गुरु पूर्णिमा के शुभ पावन अवसर पर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने अपने-अपने तरीके से गुरु पूर्णिमा दिवस पूरे मान सम्मान के साथ मनाते हुए गुरु महिमा का गुणगान किया। महामंडलेश्वर श्री भैया दास जी महाराज के सानिध्य में बसंत समागम के साथ पांच पौधे रोपण करते हुए गुरु पूर्णिमा दिवस मनाया गया। उक्त पावन मौके पर वहां उपस्थित मानव कल्याण सेवा संस्था अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी व अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा प्रदेश अध्यक्ष प्रवेश भारद्वाज ने गुरु महिमा की चर्चा करते हुए बताया कि गुरु परम पिता परमेश्वर से भी वह पहला स्थान रखते हैं जो हमें उन्हें पाने के लिए मार्गदर्शन करते हैं। इस दौरान सभा के प्रदेश मंत्री सतीश शर्मा, प्रवीण मिश्रा, आयुष, गौरी शंकर पांडे, कल्लू शर्मा व शिव कुमार वशिष्ठ आदि भी वहां उपस्थित रहे।

गुरु महिमा के खास मौके पर लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी भाजपा सरकार द्वारा माननीय यशस्वी, तपस्वी मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तथा भाजपा संगठन द्वारा पूरे देश के मंदिरों में जाकर सर्व धर्म व जात-पात से ऊपर उठकर गुरु पूजन दिवस पूरे रीति-रिवाज के साथ गुरु पूजन करते हुए मनाया गया।

उन्होंने कहा कि सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसका उद्देश्य मात्र सबका साथ-सबका विकास करना है।
इस दौरान जिला प्रभारी अजय सैनी, जिला महामंत्री दिनेश सिंघल, जिला उपाध्यक्ष सुदेश जैन व अनिता आर्य आदि के अलावा अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस कड़ी में राम विहार मंडल के दुर्गा मंदिर लोनी, देहात महामंडलेश्वर श्री भैया दास महाराज, अंकुर बिहार डीएलएफ राजेंद्र स्वामी, व इंदिरा पुरी ए ब्लॉक के अलावा टिला शाहबाजपुर में पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरूजी के चरण स्पर्श के साथ 8 मंडलों में गुरु पूजन दिवस पूरी आस्था के साथ मनाया।

उपरोक्त के अलावा लोनी बॉर्डर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध धाम के मार्गदर्शक व लाखो लोगो के चहते जल वाले गुरूजी के भक्तों ने वहा बडी ही श्रद्धा स्वरूप गुरु पूर्णिमा दिवस मनाया। जहां गुरु जी ने श्रद्धालु भक्तों को गुरु महिमा संबंधी अनेक बातों का ज्ञान प्रदान करते हुए उन्हें सदैव गुरु को प्रथम दृष्टया आदर सम्मान देने की शिक्षा दी।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

12 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

13 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

13 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

14 hours ago