Categories: GaziabadUP

करंट लगने से संविदा कर्मी घायल, हालत गम्भीर

सरताज खान

गाजियाबाद / साहिबाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 में संविदा कर्मी को एचटी लाइन से करंट लगने से गंभीर रूप से घायल को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। शालीमार गार्डन बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मी दीपू उर्फ ओमप्रकाश 32 निवासी जनकपुरी का रहने वाला है। युवक लगभग 10 वर्षों से शालीमार गार्डन बिजली घर पर संविदा कर्मी के रूप में तैनात हैं।

सुबह 11 बजे शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 पर ट्रांसफार्मर में जंफर जोड़ने के लिए गया था।लाइन में दीपू ने एसएसओ अनिल कुमार से 11 केवीए पर शट डाउन लिया था। मगर एसएसओ अनिल कुमार ने उस लाईन का शट डाउन ना देकर के दूसरी लाइन पर से शट डाउन दे दिया। जिस पर दीपू ने जैसे जंपर जोड़ने की कोशिश की। तभी उसे जोरदार करंट लगा और जमीन पर गिर पड़ा। साथ में दूसरी लाइन मैंन ने उसे तुरंत लोगों की मदद से उठाकर पास के स्वामी नंदलाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वही आरोप है कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी बिजली विभाग का कोई भी आला अधिकारी लाइनमैन को देखने तक अस्पताल नहीं गया।वही बिजली विभाग के अन्य कर्मचारियों में अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है। पीड़ित परिजनों में भी आक्रोश व्याप्त है कि बिजली विभाग में काम करते हुए लाईन मैन की जान चली जाती है मगर अधिकारियो के कान पर जूं तक नहीं रेंगती और ना ही उनको देखने तक जाते हैं।

pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 mins ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

19 hours ago