Categories: SpecialUP

इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के उच्चाधिकारियों की कार्यप्रणाली पर लग रहे सवालिया निशान

दीपक बाजपेई

महोबा. देश के प्रधानमंत्री मोदी सुशाषन, ईमानदारी, पारदर्शिता व भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था लाने के लिए भले ही प्रयास कर रहे हों लेकिन हकीकत यही है कि ये बातें भाषणों व किताबों में ही सिमट कर रह गईं हैं | भ्रष्टाचार व्यवस्था में शामिल हो गया है और इसकी जड़ें इतनी गहरी हैं कि अब इससे पर पाना टेड़ी खीर हो गया है.

जिसका जीत जागता उदाहरण इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक की शाखाओं सहित क्षेत्रीय कार्यालय में देखने को मिल रहा है, जहाँ भृष्टाचारियों का इस कदर बोल बाला है कि इनके आगे बड़े बड़े नतमस्तक हो जाते हैं. जी हाँ आरएम के खिलाफ लगातार लग आरोपों के बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई , हाँ जाँच हर बार होती है जिसमें साहब को क्लीन चिट दे दी जाती है. कुछ यही हाल ऋण मैनेजर सुरेश शर्मा का है ये साहब तो दो कदम आगे हैं नोटों के लालच में अंधे होकर ननौरा बैंक प्रबंधक रहने के दौरान अपने ही रिश्तेदारों के साथ मिलकर खुद की लूट का षडयंत्र रच डाला , इनकी ऊपर तक पहुँच कहें या फिर लक्ष्मी की कृपा थाने में मुकदमा लिखा गया और इनके षड़यंत्र की पोल भले ही खुल गई थी लेकिन बैंक के उच्चाधिकारियों व जाँच अधिकारियों को सुरेश शर्मा एकदम निर्देश दिखे , तबसे आज तक जहाँ जहाँ मौका मिला जमकर भ्रष्टाचार किया , चाहे बैंक नियमों को ताक पर रख ऋण बांटना हो या फिर अपने चहेतों को ऋण माफी का लाभ दिलाना सब एकदम साफ सुथरे तरीके से करने का हुनर इन्हें आता है |

एक और महाशय के बारे में भी जान लीजिए राजेन्द्र शर्मा अपनी करतूतों के चलते ये नाम भी जिले में खासी चर्चा में रहता है , किसान क्रेडिट कार्ड में जमकर धांधली की तो वहीं एक ही किसान के नाम पर दो केसीसी बना दिये और दूसरे का पैसा खुद डकार गए , अब संपत्ति मैनेजर हैं तो आरएम के आशीर्वाद से आरओ सहित अन्य शाखाओं में संपत्ति नीलामी व खरीद फरोख्त में भी जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं. दिलचस्प बात तो यह है कि कई बार शिकायतों व मीडिया में चल रही खबरों के बावजूद ये तीनों आज भी आरओ में जमे हुए हैं यही वजह है कि बैंक के उच्चाधिकारियों की नीयत पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

इस सबके बावजूद यहाँ गौर करने वाली बात यह है कि करीब एक माह पहले भारत सरकार का आदेश आया था कि 30 सितम्बर तक इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक को आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में विलय हो जाएगा , जिसके बाद कोई नया आदेश या खरीद नहीं की जाएगी , लेकिन लगभग सभी 10 क्षेत्रीय कार्यालयों में पुराने समान की मनमाने ढंग से नीलामी कर करोड़ों का नया फर्नीचर व कम्प्यूटर की खरीद क्यों की जा रही है..? अकेले महोबा आरओ में करीब एक करोड़ का फर्नीचर व कम्प्यूटर सामग्री की खरीद की गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुरानी अच्छी खासी सामग्री की नीलामी कौंडियों के भाव दिखा अपने चहेतों व रिश्तेदारों को दे दी गई है. वहीं सूत्रों की मानें तो नई खरीद में जमकर कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार किया गया है | जिसमें आरएम व उनके चहेतों के अलावा उच्चाधिकारियों की भूमिका पर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं.

pnn24.in

Recent Posts

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

12 mins ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

2 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

6 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

6 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 day ago