रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ: भासपा घोसी ब्लाक कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को नगर के बड़ागांव स्थित एक प्लाजा में सम्पन्न हुआ।जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए मौजूद आरक्षण को तीन भागों में बाटकर कमजोर पिछड़ो को आरक्षण की मांग किया।शराब बंदी के लिये हाथ उठा कर संकल्प लिया।गरीबो का पता करने के लिये 2011 के बाद सरकार 31जुलाई तक अभियान चला रही है।
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमारा प्रदेश कृषि प्रधान देश था आज कुछ नेताओं व पार्टी के कारण जाति प्रधान बन कर रह गया है।प्रदेश के पिछड़े के लिये कांग्रेस के साथ सपा,बसपा जिम्मेदार है।इनके राज में गरीब ,गरीबीरेखा से ऊपर नही उठ सका।कांग्रे के समय गरीबी रेखा की बात को बार कहने के चलते ,गरीब,पिछड़ा आज केवल गरीबी रेखा के नीचे की सुविधा पाना चाहता है।कहा कि गरीबीव पिछड़ो,अतिदलितो का कल्याण मौजूद आरक्षण को तीन भागों में बाट कर ही होगी।मौजूद आरक्षण से मुसफ़र,बासफोर,दुसाध,भर,पाल,प्रजापति,तुरहा, दुनिया आदि जातियों को कोई लाभ नही मिला।सरकारी,प्राइवेट नौकरियो में इनकी भागीदारी न के बराबर है।आरक्षण के लाभ के लिये आप सब जागरूक होकर,जातिवादी नेताओ के झांसे में न आये।साथ ही पूर्वांचल राज्य बने बिना पूर्वांचल के गरीबो,पिछड़ो का कल्याण नही होगा। शराबंदी से ही गरीबी दूर होगी।आप सभी शराबबंदी के लिये अभियान चलाए।कहा कि सरकार तो गरीबो,कमजोर वर्गों के उत्थान के लिये बहुत कार्य कर रही है।परंतु इस मे सरकारी अधिकारी,कर्मचारी रोड़ा डाल रहे है।राशन कार्ड एक समस्या बन गई है।इस के लिये सरकार प्रयास रत है।
राष्ट्रीय महासचिव संतोष पाण्डेय ने सभी का स्वागत करते हुये कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए आप सभी कार्य करे।आगामी चुनाव में मजबूती के साथ हिस्सा ले।आप सब गाँव गाँव जाकर मंत्री जी के कार्यों को बताने के साथ पार्टी से लोगो को जोड़े।अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सोनू राजभर ने तथा बैठक का संचालन विच्छे लाल राजभर ने किया।इस अवसर पर प्रमुखरूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र राजभर,राष्ट्रीय महासचिव सन्तोष पाण्डेय,अंकित सिंह,दीनानाथ यादव,सोनू राजभर,योगेंद्र राजभर,विनोद राजभर,रत्नेश,गायत्री राजभर,सुमित्रा गौतम आदि मौजूद रहे ।
आफताब फारुकी डेस्क: बचपन की मुहब्बत को दुसरे के पास जाता देख माशूका कुछ ऐसी…
ईदुल अमीन डेस्क: बदायु से भाजपा विधायक हरीश चन्द्र शाक्य के खिलाफ अदालत के 10…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित ओमकार्लेश्वर इलाके में स्थित एक अधिवक्ता…
सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…
फारुख हुसैन डेस्क: एक तरफ जहा सभी सियासी दल दिल्ली विधानसभा चुनावो की तैयारी कर…
मो0 कुमेल डेस्क: खबरों को किस प्रकार से दबा दिया जाता है इसका एक जीता…