कमलेश कुमार
अदरी(मऊ) जनता के रुपयों को महफूज रखने के लिए जहां समस्त बैंको में कार्यरत कर्मचारियों की निगाहें हर खातों पर गड़ी रहती है जिससे उपभोक्ताओं के खून पसीने की कमाई को कोई अन्य व्यक्ति नुकसान न पहुंचा सके। वहीं अदरी एसबीआई बैंक सुरक्षा के चक्रव्यूह से बाहर है। यहां किस उपभोक्ता का रुपया किसको बिद्राल हो जाये यह भरोसा नहीं।
बानगी के तौर पर हम जिक्र कर रहे हैं। निवासी अदरी देहात (चौरा) मनोज यादव पुत्र चन्द्रमा यादव जिसका बचत खाता एसबीआई अदरी बैंक में खाता संख्या 32456733758 सुचारू रूप से चल रहा है। इसी बीच चेक बुक जारी हुआ तो पोस्ट मैन की लापरवाही से गांव के ही दूसरे मनोज को दे दिया और मनोज ने चेक बुक पाते ही बैंक अकॉउंट चेक करवाया तो खाते में पांच लाख रुपए बताया गया। तब मनोज ने किसी से चेक बुक से दो बार में 55 हजार रुपये की निकासी कर लिया। जिसका बैंक में अकाउंट भी नहीं है लेकिन चेक पाते ही 11 मई को चेक संख्या 383148 से 20 हजार व 18 जुलाई चेक संख्या 383159 से 35 हजार निकल जब 20 जुलाई को मनोज यादव गया बैंक पासबुक प्रिंट कराने तब पता चला तो सीसी टीवी फुटेज निकाला गया तब जा कर दूसरा मनोज पकड़ा गया। दो दिन से पुलिस चौकी पर बैठाकर 55 हजार वापस करने के लिए कहा जा रहा है। इस संबंध में बैंक प्रबन्धक आशुतोष चौरसिया ने बताया कि निकाली गई धनराशि वापस कराया जा रहा है।
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…
तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…
अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…
तारिक आज़मी डेस्क: प्रयागराज में कुम्भ मेले को बम से उड़ा देने की इन्स्टाग्राम आईडी…