कमलेश कुमार
अदरी(मऊ). बारिश के कारण इंदारा बाजार में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। रविवार की शाम कई गावो की बिजली गायब रहने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने फाल्ट को दूर करके बिजली आपूर्ति बहाल की तो तीन घंटे में 18 बार बिजली आपूर्ति की गई। इसके बाद भी पूरी रात तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। इससे लोग उमस भरी गर्मी में बेहाल रहे।
रविवार की शाम को आई बारिश की वजह से इंदारा बाजार, कसारा, महुआर, रईसा गावो की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। बारिश व हल्की हवा के चलते रविवार की शाम से ही बिजली आपूर्ति में बाधा का सबसे अधिक असर इंदारा बाजार, कसारा, रईसा सहित आधा दर्जन गांवों में रहा है। आलम यह था कि तीन घंटे में 18 बार बिजली आपूर्ति की गई। इसके अलावा फाल्ट ठीक करने के नाम पर बिजली गायब हो जा रही है। इससे लोग गर्मी में बिलबिला गए। इस प्रकार उमस वाले मौसम में उपभोक्ताओं को चैन की नींद सोने में खलल पैदा कर रही है। इस संबंध में अवर अभियंता जमुना प्रसाद का कहना है कि गर्मी के मौसम में बिजली का लोड बढ़ा है और बारिश में जगह जगह फाल्ट की वजह से बिजली आपूर्ति नही हो पा रही है।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…