मऊ-मॉडल स्कूल प्राथमिक विद्यालय भरथिया कादीपुर शिक्षा क्षेत्र -कोपागंज, मऊ इसी सत्र से अंग्रजी माध्यम का विद्यालय हुआ है l
इसके पूर्व विद्यालय में आने वाले छात्रों की संख्या छः-सात हुआ करती थी l जिस दिन से उक्त विद्यालय अंग्रेजी माध्यम का हुआ है उस दिन से विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार आर्य ने अपने एक सहायक अध्यापक के साथ मिलकर पूरे गाँव में भ्रमण करके प्रचार प्रसार किया और पंद्रह दिन में विद्यालय की संख्या 80 तक पंहुचा दी l तत्पश्चात तीन और नए सहायक अध्यापक सुदामा वर्मा, सुनील यादव,राम विजय आदि के आ जाने पर यह छात्र संख्या 120 तक पंहुचा दी गयी l उत्तरोत्तर गाँव के लोगों का विश्वास प्रधानाध्यापक एवं अध्यापकों के प्रति बढ़ता गया जिससे उनका रुझान अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्रति बढ़ता गया और प्रत्येक ग्रामवासी अत्यंत गरीब एवं माध्यम वर्गीय अभिभावकों ने प्राथमिक विद्यालय भरथिया कादीपुर में अपने बच्चों का प्रवेश करने की होड़ सी मच गयी l जहाँ एक ओर प्राथमिक विद्यालाओं के गिरते हुए स्तर एवं अविश्वास था l वहीँ इस अंग्रेजी मॉडल स्कूल एवं अध्यापकों के प्रति अपार विश्वास देखने को मिला l जिससे प्राथमिक विद्यालय भरथिया कादीपुर दिनों-दिन ऊचाईयों को छुते हुए तीव्रता से आगे बढ़ रहा है l जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ० पी० त्रिपाठी द्वारा समर कैंप लगाकर एक अनूठा प्रयोग किया गया l इस प्रयोग ने भरथिया कादीपुर का जैसे भाग्य ही बदल दिया l इस गाँव के लोगों ने प्राथमिक विद्यालयों में ऐसा समर कैंप अपने जीवन में कभी नहीं देखा था l इस समर कैंप प्रयोग के अनुभव की चर्चा करते हुए प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार ने बताया कि हमारे यहाँ यह प्रयोग अत्यंत ही सफल एवं प्रभावी रहा l आगे उन्होंने बताया कि गाँव के प्रधान रामअवध चौहान ,सुदामा वर्मा ,सुनील यादव , रामविजय ,श्रीमती चन्द्रावती ,श्रीमती सुमन चौहान आदि अध्यापकों के सहयोग से आज विद्यालय में बच्चों की संख्या 7 की अपेक्षा 190 तक पहुँच गयी है l भौतिक परिवेश एवं संसाधनों से विहीन यह विद्यालय भविष्य में जनपद में अपना स्थान रखेगा
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…
शफी उस्मानी डेस्क: आज पुरे आलम-ए-इस्लाम में मौला अली का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के…
तारिक आज़मी डेस्क: 17 मार्च 600 से तक़रीबन 1400 वर्ष पहले मुस्लिम तीर्थ स्थल काबा…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…