यशपाल सिंह
मऊ उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों तथा पदाधिकारियों ने मंगलवार को जीएसटी में व्याप्त खामियों को दूर करने को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्रों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद व्यापारियों ने निजामुद्दीनपुरा स्थित संगठन के कार्यालय पर बैठक की।
जिलाध्यक्ष अजय साहू ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश के बावजूद अधिकारियों द्वारा जीएसटी के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिला महामंत्री गोपाल कृष्ण बरनवाल ने कहा कि आल इंडिया ट्रेडर्स यूनियन ने जीएसटी विभाग से रिफंड सहित विभिन्न कानूनों की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री तथा वित्त मंत्री मांग किया है। मासिक रिटर्न के स्थान पर वार्षिक रिटर्न को शीघ्रता से क्रियान्वयन किया जाए। प्रदेश सरकार के स्पष्ट निर्देश के बाद भी सरकार को बदनाम करने की नियत से अधिकारी आए दिन व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं।
युवा जिलाध्यक्ष इशरत इकबाल लारी ने कहा कि हाईकोर्ट से स्पष्ट आदेश के बावजूद बिना ईवे बिल के भी अधिकारी, विभाग व्यापारी का माल जब्त नहीं कर पाएगा इसका अनुपालन कराया जाए। अंत में 18 जुलाई से प्रारंभ हो रहे ग्रीष्मकालीन संसदीय सत्र के दौरान कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष विपिन बरनवाल, युवा नगर अध्यक्ष तारिक अंसारी, रविश तिवारी, संजय गुप्ता, अशरफ, जावेद अहमद, सकील अहमद, कृष्णमोहन मल्ल, महामंत्री नंद किशोर गुप्ता, लल्लन गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, अजय बरनवाल, अज्जू भैया, आकाश सिंह, हसीबुर्ररहमान, नौशाद अहमद आदि
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के चीफ़ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के मुबारक गांव निवासी में शनिवार की प्रातः एक…
तारिक खान डेस्क: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड (एसएनसीयू) में शुक्रवार…
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…