यशपाल सिंह
मऊ उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों तथा पदाधिकारियों ने मंगलवार को जीएसटी में व्याप्त खामियों को दूर करने को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्रों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद व्यापारियों ने निजामुद्दीनपुरा स्थित संगठन के कार्यालय पर बैठक की।
जिलाध्यक्ष अजय साहू ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश के बावजूद अधिकारियों द्वारा जीएसटी के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिला महामंत्री गोपाल कृष्ण बरनवाल ने कहा कि आल इंडिया ट्रेडर्स यूनियन ने जीएसटी विभाग से रिफंड सहित विभिन्न कानूनों की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री तथा वित्त मंत्री मांग किया है। मासिक रिटर्न के स्थान पर वार्षिक रिटर्न को शीघ्रता से क्रियान्वयन किया जाए। प्रदेश सरकार के स्पष्ट निर्देश के बाद भी सरकार को बदनाम करने की नियत से अधिकारी आए दिन व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं।
युवा जिलाध्यक्ष इशरत इकबाल लारी ने कहा कि हाईकोर्ट से स्पष्ट आदेश के बावजूद बिना ईवे बिल के भी अधिकारी, विभाग व्यापारी का माल जब्त नहीं कर पाएगा इसका अनुपालन कराया जाए। अंत में 18 जुलाई से प्रारंभ हो रहे ग्रीष्मकालीन संसदीय सत्र के दौरान कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष विपिन बरनवाल, युवा नगर अध्यक्ष तारिक अंसारी, रविश तिवारी, संजय गुप्ता, अशरफ, जावेद अहमद, सकील अहमद, कृष्णमोहन मल्ल, महामंत्री नंद किशोर गुप्ता, लल्लन गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, अजय बरनवाल, अज्जू भैया, आकाश सिंह, हसीबुर्ररहमान, नौशाद अहमद आदि
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…