रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ : घोसी कोतवाली क्षेत्र के पिऊवाताल गांव निवासी एक युवक द्वारा एक जाति विशेष वर्ग की महिलाओं पर अश्लील गीत साज बाज के साथ गाकर इंटरनेट पर अपलोड करने को लेकर शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा में देरी होने से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को भी कोतवाली गेट के सामने नेशनल हाइवे को जाम कर प्रदर्शन किया।जिसके चलते कुछ समय तक जाम की स्थिति रही।
कोतवाल घोसी में दर्ज मुकदमा के अनुसार दिये गये प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घोसी कोतवाली क्षेत्र के पिऊवाताल गांव निवासी रामप्रताप निषाद पुत्र दिनेश मल्लाह ने अनुसूचित जाति के चमार चमाइन पर साज बाज के साथ गीत गाकर इण्टरनेट पर अपलोड कर दिया । जिससे हम जाति विशेष की भावनाएं आहत हुई है । इस गीत का विरोध करने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहा है ।इस को लेकर चमार समाज के लोगो मे आक्रोश व्याप्त है।यह गीत महिलाओ का अपमान है। इसलिए रामप्रताप निषाद के विरुद्ध दण्डनत्माक कार्यवाही की मांग किया है।कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दिया है।गेट के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शन के चलते 11बजे से लेकर 11:30 तक जाम की स्थित रही।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अवधेश बागी,चंद्रकांत,विवेक राय,सूर्यभान,कांता राम,विनोद,सोनू, सुरेश कुमार , संजय कुमार , विवेक राय , अवनीश कुमार , उपेन्द्र , पंकज राव,ईश्वर चंद्र,सोनू,राजकुमार,रोशन,अशोक सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की शाही जामा मस्जिद को श्रीहरिहर मंदिर बताने को लेकर पहली…
मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में बुधवार यान 20…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…
ईदुल अमीन वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…