रूपेंद्र भारती
मऊ : घोसी नगर से जैनापुर के पूर्व प्रधान रविंद्र यादव के साथ सोमवार को कोतवाली के एक युवा उपनिरीक्षक द्वारा कालर पकड़ कर घसीटते हुये कोतवाली लाकर बन्द करने को लेकर आक्रोशित सपा जनो ने कोतवाली पहुच कर जम कर हंगामा काटा।कोतवाल द्वारा बीचबचाव करने के साथ पूर्व प्रधान को छोड़ने और उपनिरीक्षक द्वारा क्षमा मांगने के बाद मामला शांत हुआ।इसको लेकर लोगो के बीच चर्चा रही।
जैनापुर के पूर्व प्रधान रविन्द्र यादव सोमवार को तहसील आकर अपने परिचित लेखपाल को खोजते हुए प्रसाशनिक भवन पहुचे।पता चला कि हाल में बैठक चलरही है,वही सम्बंधित कर्मचारी है।इस पर रविन्द्र यादव अपने एक परिचित के साथ हाल में जाने लगे।इस पर वहा तैनात होमगार्ड विश्वनाथ ने रोकते हुए कहा कि अंदर जाने से मना किया गया है।इस पर पूर्व प्रधान रविन्द्र यादव ने कहा कि जरूरी है,अन्य जा रहे है,मुझे भी जाने दे।इस बीच एक तहसील कर्मी ने बताया कि पूर्व प्रधान है।इस पर होमगार्ड ने कुछ कह दिया।जिसपर दोनों में तकरार हो गई।इस पर होमगार्ड विश्वनाथ ने कोतवाली को सूचित कर दिया।
पूर्व प्रधान के अनुसार,इस पर मौके पर पहुच उपनिरीक्षक शिवेंद्र राय ने बिना कुछ पूछे पूर्वप्रधान का कॉलर पकड़ कर खिंचते हुए अभद्र व्यवहार करते हुए कोतवाली लाकर लाकअप में बंद कर दिया।वहा एक अन्य उपनिरीक्षक ने भी दुर्व्यवहार किया।जब इस कि जानकारी प्रमुख घोसी सुजीत सिंह,प्रमुख कोपागंज जेपी कन्नौजिया,जिलापंचायत सदस्य विजय यादव,रामनगीना यादव,सपा विधानसभा अध्यक्ष घोसी लालचंद यादव,प्रधानसंघ के जिलाध्यक्ष विवेकानंन्द यादव,हरिकेश यादव आदि सपा जनो,प्रधानों को हुई तो वे सब आक्रोशित होकर कोतवाली पहुच कर हंगामा करने लगे।जब घटना की जानकारी कोतवाल परमानन्द मिश्रा को हुई तो बीच बचाव कर लोगो की शांत करने के साथ उपनिरीक्षक के कृत के लिये क्षमा याचना किया।तब जाकर मामला शांत हुआ ।
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…