Categories: CrimeMau

मऊ पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का हुआ भंडाफोड़, 6 चोरी के वाहनों सहित एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

संजय ठाकुर

मऊ। आज दिनांक 09.07.2018 को पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ के दिशा निर्देश में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष सरायलखन्सी भगत सिंह यादव मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर कि एक मोटर साइकिल चोर चोरी की मोटरसाईकिल के साथ गाजीपुर से मऊ के तरफ जाने वाला है इस सूचना पर विश्वास करके पुलिसबल भैसहीपुल बार्डर पर आने वाले वाहन का इन्तजार करने लगे कि थोड़ी देर में ही एक मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति आता दिखाई दिया कि मुखबीर इशारा करके हटबढ गया ।

मोटर साईकिल सवार पुलिस वालो को देकर पीछे मुड़कर भागने का पर्यास किया कि हमराही कर्मचारीगण के मदद से भैसहीपुर बढुआ गोदाम बार्डर पर पकड़ लिया गया । पकड़े गया व्यक्ति से से नाम पता पूछा गया तो बताया कि अपना नाम राहुल यादव पुत्र राम विजय यादव निवासी अमरहट थाना सरायलखन्सी मऊ बताया तथा बताया कि अपने साथी 1-अभिषेक सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी बरलाई थाना सरायलखन्सी मऊ, 2-गौरव राय पुत्र अनील राय निवासी भटकुआ पट्टी दयाराय थाना दक्षिण टोला मऊ के साथ मिलकर जनपद व जनपद के बाहर वाहनों की चोरी करते हैं तथा चोरी की मोटर साईकिल का नम्बर प्लेट बदल कर व फर्जी कागजात तैयार करके कम दामों में बेच देते है ।

गिरफ्तार अभियुक्त राहुल यादव के पास से एक अदद चोरी की मोटर साईकिल व अभियुक्त राहुल यादव उपरोक्त के निशादेही पर 5 अदद चोरी की मोटर साईकिल बरामद हुआ उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 260/18 धारा 41/411,413,414,420,467,468,471 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।

बरामदगी

1- सुपर स्पलेण्डर (बिना नम्बर)
2- बजाज डिस्कवर (बिना नम्बर)
3- हीरो पल्स (नम्बर प्लेट पर एजी6690)
4- सुपर स्पलेण्डर (बिना नम्बर)
5- पैशन प्रो (यूपी50एएल9286)
6- हीरो होण्डा स्पलेण्डर (यूपी5 2678 )।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त

1- राहुल यादव पुत्र राम विजय यादव निवासी अमरहट थाना सरायलखन्सी मऊ।

वांछित अभियुक्तगण का नाम-

1-अभिषेक सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी बरलाई थाना सरायलखन्सी मऊ,
2-गौरव राय पुत्र अनील राय निवासी भटकुआ पट्टी दयाराय थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

थानाध्यक्ष सरायलखन्सी भगत सिंह यादव,निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह (प्रभारी स्वाट तृतीय),उ0नि0अमित कुमारमिश्र (प्रभारी स्वाट प्रथम),उ0नि0बेचन कुमार सिंह (प्रभारी स्वाट टीम द्वितीय),उ0न0 शंकर सिंह राठौर(थाना सरायलखन्सी ),का0 सर्वेश कुमार यादव (स्वाट टीम द्वितीय),का0 तौसीफ खाँ(स्वाट टीम द्वितीय),का0 अवधेश यादव (स्वाट टीम द्वितीय) ,का0 सुशील यादव(स्वाट टीम द्वितीय),का0 नीरज शर्मा (स्वाट टीम द्वितीय),का0 अजय यादव (स्वाट टीम द्वितीय),का0 जवाहर लाल सरोज(स्वाट टीम द्वितीय),का0 रितेश राय(थाना सरायलखन्सी),का0 अर्जुन सिंह(थाना सरायलखन्सी),का0 अजय कुमार यादव (थाना सरायलखन्सी)।

पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 5000/रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया हैं।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

3 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

3 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

3 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

21 hours ago