यशपाल सिंह
मऊ। परिवार परामर्श केंद्र की बैठक रविवार को पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित महिला थाने में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान परामर्श केंद्र में कुल 45 पारिवारिक मामले आए जिसमें सदस्यों के प्रयास से 23 मामलो का निस्तारण हुआ। जिसमें पांच जोड़ो ने अपना सभी मतभेद भुलाकर साथ-साथ रहने को तैयार हो गए। जिससे दस परिवारों के बीच टूट रहे रिश्ते जुड़ जाने से उनकी खुशियां एक बार फिर लौट आई। वही तीन मामलों में पत्रावली अग्रिम कार्यवाही के लिए अग्रसारित कर दी गई। शेष मामलों में बैठक की अगली तिथि 22 जुलाई नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव और परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास से अंजू और मुकेश, दीपांजलि और सत्येंद्र, शालू और संजय, संतोष पांडेय और अन्नपूर्णा तथा मजहर निलोफर ने अपना सभी मतभेद भुलाकर साथ-साथ रहने को तैयार हो गए। वही विनय और सिंधू, नमितापूरी और निशांत, अजीजा खातून और शमीम, खुर्शीद कमाल और आशिया, अबूबकर और गुलनाज, सलमा खातून और मुहम्मद नासिर, माधुरी और राजकुमार, नजमा और ज्याऊल मुस्तफा, चंद्रकला और प्रेमचंद, प्रियंका और आलोक, अनिता और सुनील, शबनम खातून मुहम्मद शादिक तथा रीना देवी और रामबचन के मामले में मामला कोर्ट में विचाराधीन होने, पक्षकारों के बीच सुलह न होने तथा पक्षकारों के लगातार अनुपस्थिति के चलते पत्रावली निस्तारित कर दी गई। वही संजू और डा. संजीव,शाइस्ता और मुहम्मद अरशद तथा राजेश्वर और संयुक्ता देवी के मामले में पत्रावली अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दी गई।
इस दौरान सात मामलों में एक-एक पक्षकार उपस्थित हुआ तथा 13 मामलों में कोई पक्षकार उपस्थित नहीं हुआ। जिसके चलते कुछ मामलों में बैठक की अगली तिथि 22 जुलाई तथा कुछ में 29 जुलाई की तिथि नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में परामर्श केंद्र के सदस्यगण सर्वेश दूबे, डा. एमए खान, विनोद कुमार सिंह, रत्नेश पांडेय, अर्चना उपाध्याय, रेशमा हासिमी, मौलवी अरशद, महिला थाना की निरीक्षक अनिता सिंह, दरोगा विन्ध्यासिनी पांडेय, दीवान चंदा सिंह, आरक्षी पुष्पा गुप्ता ने अपना योगदान दिया। इस मौके पर काफी संख्या में पक्षकार और उनके परिजन उपस्थित रहे।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…