Categories: Mau

जाने किस स्कूल ने मोदी के कार्यक्रम में अपने वाहन भेजने से किया साफ़ मना, कहा हम न्यायालय का सहारा लेंगे

संजय ठाकुर

मधुबन/मऊ। पूर्वांचल की धरती आजमगढ मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन एक सौभाग्य का विषय है, लेकिन प्रधानमंत्री की रैली मे भीड़ जुटाने के नाम पर जो असंवैधानिक व अप्रजातांत्रिक हथकंडे अपना गए उसको लेकर क्षेत्र के जनमानस मे आक्रोश ब्याप्त है । केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार शिक्षा मे अमूल चूल परिवर्तन के लिए लगातार प्रयासरत है । शिक्षा को आधुनिक रूप देने के लिए शिक्षा क्षेत्र मे आधुनिक टेक्नोलॉजी को लाने का प्रयास किया जा रहा है।

बावज़ूद इसके प्रधानमंत्री की रैली मे भीड़ जुटाने के नाम पर मऊ जनपद के 44 वित्त विहीन विद्यालयो मे छात्रो को ढोनो वाली निजी बसो को भीड जुटाने के नाम पर जो अनाचार दुराचार किया गया, वह भारतीय लोकतंत्र के लिए निंदनीय है । बताया गया है कि मऊ जनपद के 44 वित्त विहीन विद्यालयो के 250 स्कूली बसो को जबरन भीड़ जुटाने मे लगाया गया। जिससे 13 व 14 जुलाई का पठन-पाठन पूर्णतया वाधित हुआ, यही नही जिन प्रबन्धको ने गाड़ी देने से इंकार किया उनके खिलाफ जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ व एआरटीओ मऊ ने कड़ी फटकार लगाते हुए सख्त कार्रवाई करने तक की चेतावनी दे दिया । यह किसी भी लोकतांत्रिक देश मे अच्छा नही कहा जा सकता इससे शासन-प्रशासन की गरिमा को ठेस लगा है ।

शासन प्रशासन के इस असंवैधानिक कार्य प्रणाली के खिलाफ बी. पी. एस पब्लिक इण्टर कालेज के प्रबंधक ठाकुर राम नारायण सिंह ने अपनी आवाज बुलंद की है तथा शासन प्रशासन मे बैठे हुए अधिकारियो की चुनौती को स्वीकार करते हुए स्पष्ट कहा कि हमारी बसे पठन-पाठन बाधित करके रैली मे भीड़ जुटाने के लिए कभी नही जा सकती तथा प्रशासन के अधिकारियो का संज्ञान लेते हुए अपनी बात पर बल दिया कि प्रशासनिक कारवाई से बेपरवाह हम न्यायालय मे न्याय के लिए दरवाजा खटखटा सकते है । विदित होवे कि मधुबन क्षेत्र का बी. पी. एस पब्लिक इण्टर कालेज शिक्षा क्षेत्र में अपनी अमित पहचान बना चुका है जो पठन-पाठन, अनुशासन एवम् प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए जनपद मे अपनी अमित शिनाख्त कायम किए हुए है । बी. पी. एस पब्लिक इण्टर कालेज के प्रबंधक द्वारा लोकहित से सन्दर्भित उठाए गए कदम की सामाजिक सरोकार से जुड़े जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अखिलेश सिंह राठौर, विजय यादव, सुबाष यदुवंशी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि चन्द्र मणि यादव, रामायण यादव, इंदिरा गांधी पी. जी कालेज के प्रबंधक राष्ट्र कुंवर सिंह ने जमकर सराहना किया है ।

pnn24.in

Recent Posts

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

15 hours ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

3 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

3 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

3 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

3 days ago