Categories: Mau

मऊ-पॉलीथिन का इस्तेमाल करना पड़ेगा महंगा-जिलाधिकारी

रूपेंद्र भारती

घोसी /मऊ: उपजिलाधिकारी सीएल सोनकर व सीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम को टीम द्वारा पॉलीथिन के साथ खुले में व बिना अनुमति लिये मांस के बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई।एसडीएम द्वारा कार्यवाही से हड़कम की स्थिति रही।इस अवसर पर कई दुकानों से 50 किलोग्राम पॉलीथिन जप्त किया गया।खुले में मीट बेचने वालों को सख्त चेतावनी दी गई।
प्रदेश सरकार द्वारा 50 माइक्रोन से कम मिटाई के पॉलीथिन पर रोक को लेकर शुक्रवार को उपजिलाधिकारी डॉ सीएल सोनकर,सीओ अनिल कुमार व ईओ विनीत कुमार के नेतृत्व टीम ने नगर के बड़ागांव बाजार,मधुबन मोड़,बस स्टेशन,मझवारा मोड़ आदि स्थानों पर 50 से अधिक दुकानों पर प्रतिबंधित प्लास्टिक की चेकिंग किया गया।

मधुबन मोड़ पर कई दुकानों से आधा किलो से लेकर दो किलो तक तथा मझवारा मोड़ पर दो दुकानदारो महातम गुप्ता व पुल्ली की दुकान से 10,10 किलो पॉलीथिन जब्त किया।सभी को चेतावनी दिया कि भविष्य में चेकिंग के समय कपड़े,कागज के थैले में समान न बेचते पाये जाने पर समझा जाएगा कि पॉलीथिन में समान बेचा जारहा है।कठोर कार्यवाही होगी।चेकिंग के दौरान मधुबनरोड,डाकबंगला मोड़ के सामने,सीता कुंड के सामने खुले में बकरा,मुर्गा काटकर बेचते हुए पा कर उपजिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर किया।ईओ विनीत कुमार से अनुमति के विषय मे पूछा तो बताया कि किसी ने भी एनओसी नही लिया है।इस पर सभी बकरे,मुर्गे के मीट बेचरहे दुकानदारों को चेताया कि खुले में सार्वजनिक रूप से मीट न बेचा जाय।इसकी अनुमति लेकर ही मानक के अनुसार किसी भी तरह का मीट बेचा जाय।प्रतिबंधित मांस तो कदापि न बेचा जाय।इस अवसर पर सीओ अनिल कुमार, ईओ विनीतकुमार, उपनिरीक्षक सविंद्रराय,राकेशपाण्डेय, अरशदअंसारी,योगेशसिंह,विमलेश, आदि नगर पंचायत कर्मी व पुलिसबल उपस्थित रहे।

Adil Ahmad

Recent Posts

राजस्थान उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मरने के मामले में बोले टोक एसपी ‘नरेश मीणा पर सरकारी काम में बाधा डालने और आगज़नी से जुडी धाराओं में हुई कार्यवाही

फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…

2 hours ago