रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय समिति के सदस्य सुनील कुमार गुप्त ने शनिवार को स्वयं द्वारा गोद लिए गये घोसी स्थित जूनियर हाइ स्कूल पर अचानक पहुंच कर पठन पाठन एवं बच्चों की संख्या सहित अन्य समस्याओं की जानकारी ली ।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष शनिवार की दोपहर जूनियर हाइ स्कूल घोसी पहुंचकर कक्षा छः एवं आठ के बच्चों से पठन पाठन की जानकारी ली । उंहोंने बच्चों से मिड डे मील मिलने एवं मीनू के सम्बंध में जानकारी ली तो बच्चे नियमित मिड डे मील दिये जाने की बात बताई । विद्यालय कु छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने विशेष रूप से शौचालय साफ न होने तथा शौचालय परिसर में बाहर से चहारदीवारी कूद कर अराजक तत्वों द्वारा गंदगी एवं शौच किये जाने की जानकारी दी । जिस पर पूर्व जिला अध्यक्ष ने प्रधानाचार्य से उस सम्बंध में जानकारी ली तो उन्होंने भी बाउंड्री कूद कर अराजक तत्वों द्वारा विद्यालय को क्षति पहुंचाने की जानकारी दी गयी ।
जूनियर हाइ स्कूल घोसी की दक्षिणी बाउंड्री वाल काफी टूट जाने व अभी तक न बन पाने को लेकर पिछली बार पूर्व जिला अध्यक्ष ने बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ से कहा था जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ ने बजट मिलते ही उसे ठीक कराने के लिए कहा था किंतु शनिवार को बाउंड्री वाल का कार्य पूरा न होने की स्थिति देखकर पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्त ने तुरंत पुनः जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की तो उन्होने पुनः जल्द से जल्द बाउंड्री वाल बनवाने का आश्वाशन दिया । शौचालय एवं शौचालय परिसर की सफाई के लिए नगर पंचायत घोसी के अधिशासी अधिकारी से कहा तो उन्होने अगले दिन से नियमित साफ सफाई करने का आश्वाशन दिया ।
इस अवसर पर विद्यासागर शर्मा , प्रेमचन्द वर्मा , अनिल निषाद , सूर्यभान मौर्य , भानुप्रताप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…