घोसी /मऊ :घोसी कोतवाली के पीड़वल मोड़ के पास रखे लोहे के विद्युत पोल को रविवार की रात्री को ट्रक से चोरी से लाद कर ले जाते समय कोतवाली पुलिस ने 28 पोल लदे ट्रक व ड्राइवर सहित एकदर्जन से अधिक को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है।
पीड़वल मोड़ से थोड़े दक्षिण फोर लेन निर्माण के समय हटाये गए विद्युत पोल के साथ तार की जगह किनारे की तरफ पोल तार लगाने के लिये एनएचएआई ने बिजली विभाग से स्टीमेट लेकर उसके अनुसार स्वम पोल तार लगाने के लिये हर्षि सबेरा कंट्रक्शन को ठीक दिया।इसको लेकर कम्पनी ने पीड़वल मोड़ के दक्षिण बड़ी मात्रा में लोहे के पोल लाकर रख दिया।रविवार की रात्री12बजे के लगभग एक ट्रक मजदूर सहित आकर रुका।
उसमें सवार एक दर्जन के लगभग मजदूर ट्रक से उतर के आनन फानन 28लोहे के पोलो को लाद कर निकल लिए।जब वहा मौजूद ठीकेदार के कर्मचारियों ने विरोध किया तो उनको हड़का दिया और कहे कि हम सब विभाग के कार्य से लेजारहे है।कर्मचारियों ने ठीकेदार को सूचित किया।घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुये आज़मगढ़ की तरफ भाग रहे ट्रक को पकड़ कर कोतवाली लाया।पूछताछ में मजदूरों ने अपना पता आज़मगढ़ जनपद के छतवारा गाँव के आस पास के निवासी बताया।यह भी बताया कि रविवार की सुबह आज़मगढ़ चौक पर मजदूरी के लिये आये थे।जहाँ एक व्यक्ति ने ट्रक से पोल लेन की बात कह कर ड्राइवर के साथ भेज दिया।इस सम्बंध में घोसी कोतवाली पुलिस ने गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना अंतर्गत पोहिला गांव निवासी ठीकेदार उमेश यादव पुत्र दूधनाथ यादव की पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर रही है
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…