Categories: CrimeMau

विद्युत पोल चोरी कर ले जा रहे ट्रक सहित एक दर्जन से अधिक गिरफ्तार

रूपेंद्र भारती

घोसी /मऊ :घोसी कोतवाली के पीड़वल मोड़ के पास रखे लोहे के विद्युत पोल को रविवार की रात्री को ट्रक से चोरी से लाद कर ले जाते समय कोतवाली पुलिस ने 28 पोल लदे ट्रक व ड्राइवर सहित एकदर्जन से अधिक को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है।
पीड़वल मोड़ से थोड़े दक्षिण फोर लेन निर्माण के समय हटाये गए विद्युत पोल के साथ तार की जगह किनारे की तरफ पोल तार लगाने के लिये एनएचएआई ने बिजली विभाग से स्टीमेट लेकर उसके अनुसार स्वम पोल तार लगाने के लिये हर्षि सबेरा कंट्रक्शन को ठीक दिया।इसको लेकर कम्पनी ने पीड़वल मोड़ के दक्षिण बड़ी मात्रा में लोहे के पोल लाकर रख दिया।रविवार की रात्री12बजे के लगभग एक ट्रक मजदूर सहित आकर रुका।

उसमें सवार एक दर्जन के लगभग मजदूर ट्रक से उतर के आनन फानन 28लोहे के पोलो को लाद कर निकल लिए।जब वहा मौजूद ठीकेदार के कर्मचारियों ने विरोध किया तो उनको हड़का दिया और कहे कि हम सब विभाग के कार्य से लेजारहे है।कर्मचारियों ने ठीकेदार को सूचित किया।घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुये आज़मगढ़ की तरफ भाग रहे ट्रक को पकड़ कर कोतवाली लाया।पूछताछ में मजदूरों ने अपना पता आज़मगढ़ जनपद के छतवारा गाँव के आस पास के निवासी बताया।यह भी बताया कि रविवार की सुबह आज़मगढ़ चौक पर मजदूरी के लिये आये थे।जहाँ एक व्यक्ति ने ट्रक से पोल लेन की बात कह कर ड्राइवर के साथ भेज दिया।इस सम्बंध में घोसी कोतवाली पुलिस ने गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना अंतर्गत पोहिला गांव निवासी ठीकेदार उमेश यादव पुत्र दूधनाथ यादव की पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर रही है

Adil Ahmad

Recent Posts

महिला ने चप्पल से मारा था ऑटो ड्राईवर को, बदले की आग में झुलसते ऑटो ड्राईवर ने 10 दिनों बाद चाकू मार महिला की किया हत्या

ईदुल अमीन डेस्क: चेन्नई में एक ऑटो ड्राइवर ने सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या…

17 hours ago

सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर नवजवानों को ठगने वाला विक्रम चढ़ा युपी एसटीऍफ़ के हत्थे

आदिल अहमद डेस्क: आगरा में एसटीएफ यूनिट ने मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार…

19 hours ago

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले सपा मुखिया सांसद अखिलेश यादव ‘बुल्डोज़र हमेशा के लिए अब गैरेज में खड़ा हो जायेगा’

मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवार्दी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव…

21 hours ago