दीपक बाजपेई
महोबा. मुख्यमंत्री बनते ही सीएम योगी ने अपने संगठन हिन्दू युवा वाहिनी की पूरी कार्यकारिणी भंग कर दी थी और हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को आम लोगों की सेवा करने के निर्देश दिए लेकिन चन्द मौकापरस्तों ने सीएम योगी के नाम की आड़ लेकर अवैध खनन, वसूली और दलाली करना शुरू कर दिया | कुछ यही हाल महोबा जिले का है यहाँ योगी की वाहिनी पर सवार एक तथाकथित जिले के आला अधिकारियों पर दबाव बना अवैध खनन में संलिप्त होकर योगी के नाम को कलंकित करने में जुटा हुआ है |
हद तो तब हो गई जब विभागों में मनमाफिक अधिकारियों/कर्मचारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर के दावे भी ये महोदय करने लगे. ये मान्यवर खुद ही जनता से कहते फिरते है कि मेरे एक चहेते साहब के इशारे पर हाल ही में करीब 9 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर करवाया है.
वहीं सूत्रों की माने तो उक्त तथाकथित ने अपनी इसी हनक की आड़ में वसूली व दलाली की दुकान खोल ली है जो फिलहाल तो खूब चल भी रही है. वहीं सत्ताधारी भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भले ही इस संगठन को तवज्जो न दे रहे हों लेकिन पैराशूट से आये इस तथाकथित की हनक के चलते अंदरखाने जमकर आक्रोश पनप रहा है| इसकी एक और खासियत सुन लीजिए जब जिस पार्टी की सरकार आती है ये मलाई खाने से नहीं चूकता , शायद यही वजह है कि सूबे में जब भाजपा की सरकार आयी तो पार्टी में इंट्री मिलने की राह आसान न दिखने की वजह से योगी की वाहिनी में शामिल हो सत्ता का शॉर्टकट मार दिया.
तारिक आज़मी डेस्क: हरिद्वार में हर की पौढ़ी पर राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित एक…
ईदुल अमीन डेस्क: चेन्नई में एक ऑटो ड्राइवर ने सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या…
आदिल अहमद डेस्क: आगरा में एसटीएफ यूनिट ने मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार…
निलोफर बानो डेस्क: 'बुलडोज़र एक्शन' के चलन पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से बुधवार को…
मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवार्दी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव…
ईदुल अमीन डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार करने पहुंचे अभिनेता से नेता…