Categories: UP

तारिक़ आज़मी की मोरबतिया – दरोगा जी इस सड़क पर चलने का अधिकार तो आम नागरिको को भी है

सड़क पर खडी लोड होती गाडिया

तारिक़ आज़मी.

वाराणसी. हम आज एक बार फिर लेकर आपके सामने हाज़िर है तारिक़ आज़मी की मोरबतिया. हमारे उत्तर प्रदेश की एक कहावत है जो हमारे काका अक्सर कहा करते थे कि बतिया है कर्तुतिया नाही, मेहर है घर खटिया नाही. ता भैया अब बतिया तनिक समझ आई है काहे की खटिया का जमाना खत्म हो गया है, और ई तो जग जाहिरे है कि भैया हम बस बतियाते है. हम पहले ही आप सबका बता देते है कि हम खाली बतिया करेगे. अब का करे बतिया करने से समस्याएं भी हल हो जाती है मगर हम कैसे हल कर देंगे समस्या जब वह विकराल हो तो ? तो भैया हम तो पहले ही कह देते है साफ़ साफ़ कि हम खाली बतियाते है, अब किसी को अगर इ बतिया से बुरा लगे तो न पढ़े भाई हम कोई जोर जबरदस्ती तो कर नहीं रहे है कि पढ़बे करो साहेब। अरे नहीं अच्छी लगे तो न पढो साहब, हम तो बतियाते रहे है और बतियायेगे. तो साहेब बतिया शुरू करते है और बतिया की खटिया बिछा लेते है.

वाराणसी की सुप्रसिद्ध मंडी है जिसको बिशेश्वरगंज कहते है. किराना मंडी में अपना बड़ा नाम रखने वाली इस मंडी का नाम और भी मशहूर करता है यहाँ का जाम. वो आप गाना सुने होंगे सुबह से लेकर शाम तक वाला उसका रूप इसी मंडी की सडको पर आकर बदल जाता है और गाना हो जाता है सुबह से लेकर शाम तक और शाम से लेकर रात भर यहाँ जाम मिले. जाम का झाम मिले. बस जाम मिले.

यहाँ स्थिति यह है कि रात के गुमनाम अंधेरो में जब सारा जहा सोता है तब यहाँ और जाम का झाम रहता है. जी हां आप जो तस्वीरे देख रहे है वह रात 12 बजे के लगभग की है जब आधा ज़माना सो रहा होता है मगर अपने ज़रूरी कामो से निकले लोगो को इस रास्ते से होकर गुज़ारना होता है. इस दौरान इस सड़क से गुज़र पाना बड़ा मुश्किल होता है और आपको सम्पर्क मार्ग से ही जाना होता है. इस सम्पर्क मार्ग के द्वारा आप गलिया पकड़ते है और चल पड़ते है, मगर कही से आप इधर से कार लेकर गुज़रे तो ये पक्का है कि आप इतनी देर जाम के झाम में फंसे रहेगे कि आप खुद पर झल्ला जायेगे कि आखिर मेरे पास कार क्यों है ?

जाम का कारण

यहाँ जाम के दो प्रमुख कारण है. पहला है वाराणसी की विचित्र यातायात व्यवस्था जो हमने खुद बनाई है. वाराणसी में वाहन चलाने का हम लोगो ने एक नियम बना रखा है कि सबसे पहले हमको जाना है और सुरक्षित तो हम ही जायेगे. अब अगर किसी मार्ग को रस्से का उपयोग कर एकल दिशा मार्ग कर दिया जाता है तो हम इतने समझदार बन जाते है कि रस्सा उठा के नीचे से निकल जाते है. दुसरा प्रमुख कारण है यहाँ गोदामों से माल लोड और अन्लोड करते हुवे बीच सड़क पर खड़े ट्रक.

आप तस्वीरो को देख कर अंदाज़ लगा सकते है कि जब सड़क पर जगह ही नहीं बची है तो आप वाहन लेकर कहा से निकल कर जा सकते है. सारा दिन छोटी गाडियों और रात से लेकर सुबह तक बड़ी गाडियों से यहाँ सड़क पर वाहन खड़ा करके माल लोड और अनलोड किया जाता है. स्थानीय चौकी इंचार्ज गायघाट ने उक्त गलत कार्य को गलत समझते हुवे शायद आँखे बंद कर रखी है. ध्यान से देखे तो कैसे देखे. कहने को तो रात  भर फैंटम चक्रमण किया करती है मगर मजाल है किसी को कुछ बोल दे. अपुष्ट सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार जो आकडे मिले है उसको उठा कर देखे जाये तो लम्बे अरसे से नो वेंडिंग ज़ोन में खडी उनके चालान अरसो से नहीं कटे है. अगर यह आकडे सही है तो जो तस्वीर हमको मिल गई उसको सामने बैठ कर चौकी इंचार्ज साहब नहीं देख पाते है तो फिर रात भर फैंटम करती क्या है.

अगर चर्चाओ को आधार माना जाये तो दरोगा जी की इस नजर-ए-इनायत पर आस पास के गद्दीदार काफी खुश होते है और दरोगा जी को वह भी “समझ” लेते है. बस दरोगा जी की नज़रे इनायत का दबदबा कायम है और ट्रक सड़क पर खडी है. अब आप इधर से बहुत ज़रूरी काम से जाये या फिर मरीज़ लेकर किसी की बला से. आप या तो वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करे अथवा खड़े रहे ट्रक तो काम होने के बाद ही हटेगी, आप बोल कुछ नहीं सकते है अन्यथा गोदाम मालिको के गुर्गो पर विशेष अनुकम्पा है और आप इज्ज़त धुलवा लेंगे अपनी. ज़रूरत पड़ी तो ये मारपीट भी आपके साथ कर सकते है.. इससे बेहतर है कि आप अपनी सेहत का ख्याल रखे और इनके मुह न लगे.

साहब अब हम अपनी बतिया की खटिया उठाते है काहे कि हम तो पहले ही कहा था कि हम केवल बतिया सकते है. करना क्या है ? करने के लिये अगर चाहे तो यातायात पुलिस है, कप्तान साहब है और फिर दरोगा जी भी तो है,. हम तो केवल बतिया सकते है और बतिया लिया है. कल फिर बतियायेगे कि किस तरह सड़क को अवैध पार्किंग बना कर रख रखा है लोगो ने मगर साहब देखते ही नहीं है

pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

13 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

14 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

14 hours ago

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

15 hours ago

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

16 hours ago