वाराणसी. हमारे प्रदेश की एक कहावत, हमारे काका कहते रहे है अक्सर कि बतिया है कर्तुतिया नाही, मेहर है घर खटिया नाही. ता भैया अब बतिया तनिक समझ आई है काहे की खटिया का जमाना खत्म हो गया है, और ई तो जग जाहिरे है कि भैया हम बस बतियाते है. हम पहले ही आप सबका बता देते है कि हम बतिया करेगे अब का करे बतिया करने से समस्याएं भी हल हो जाती है मगर हम कैसे हल कर देंगे ? समस्या जब विकराल हो। तो भैया हम तो पहले ही कह देते है साफ़ साफ़ कि हम खाली बतियाते है, अब किसी को अगर इ बतिया से बुरा लगे तो न पढ़े भाई हम कोई जोर जबरदस्ती तो कर नहीं रहे है कि पढ़बे करो साहेब। तो साहेब बतिया शुरू करते है और बतिया की खटिया बिछा लेते है.
तो भैया बतिया यहाँ से शुरू करते है कि देश में स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है. वह भी हमारे प्रधानमंत्री के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है. जैसे प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत का नारा दिया वैसे ही लोगन हाथ में झाड़ू लेकर सड़क पर झाड़ू लगाते फोटो खिचवाने लगे, काम धाम का साहब छपास रोग के कारण जब तक कैमरा चमकता रहता है तब तक तो एक ही कूड़ा को फैला फैला के बार बार उसको साफ़ करते है. खैर साहब इसको छोडिये कोई अपनी आदत तो बदल नहीं सकता है. मगर हमारे सरकारी अधिकारी भी अगर सफाई से आँख मोड़ ले तो क्या होगा.
अब भैया बतिया ये है कि हम तो पहले कहा था कि हम खाली बतियाते है कऊनो काम धाम नहीं कर सकते है. अब समस्या ये है कि क्षेत्र की जनता तो नाक बंद करके इधर से गुज़र जाती है मगर आस पास रहने वाले तो इस गन्दगी से जीना दूभर अपना किये पड़े है मगर फिर भी कर का सकते है जब अधिकारी कुछ देख ही नहीं रहे है. अब हम तो पहले ही कहा था कि हम का कर सकते है. हां मगर अगर नगर आयुक्त चाहे तो बहुत कुछ कर सकते है. तो भैया बतियाना बंद करते है अब आप खुदे सोचे और लिखे की इस क्षेत्र में रहने वाले गरीब जनता का क्या होता होगा. कमेन्ट बाक्स आज भी खाली है आप जो चाहे लिख सकते है अब आपकी मर्ज़ी नहीं तो स्वच्छ भारत के लिये लिख दे कि पान खाकर थूकना मना है.
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…