गाजियाबाद / लोनी. बीते 3 जुलाई को रामबिहार बन्थला क्षेत्र में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जिसमे 2 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर पुलिस ने आलाकत्ल व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्तो तनवीर कसाना उर्फ कालू पुत्र रामवीर सिंह व मनीष पुत्र जगमाल ने जावली निवासी नोरंग से बदला लेने के उद्देश्य से फायर किया था।गोली मारते वक्त नोरंग ने तमंचे पर हाथ मार दिया था।जिससे गोली घटना स्थल पर सब्जी बेच रहे मोरध्वज को जा लगी थी।जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी थी।
पुलिस के अनुसार बीते 1 जुलाई को सामुदायिक भवन जावली के पास नोरंग व तनवीर कसाना उर्फ कालू का झगड़ा हो गया था। जिसे तनवीर के चाचा ने देख लिया था।उसी झगड़े की बेइज्जती का बदला लेने के लिये तनवीर ने मनीष के साथ मिलकर नोरंग को जान से मारने की योजना मनायी। 3 जुलाई की शाम साढ़े 7 बजे जब नोरंग अपने साथी के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर राम बिहार मंगल बाजार गया तो उसी समय तनवीर व मनीष बाजार में पहुंचे और तनवीर की मोटर साइकिल चला रहे मनीष ने मोटर साइकिल नोरंग के सामने लगा दी। तभी पीछे बैठे मनीष ने नोरंग को सटाकर गोली मारनी चाही तो नोरंग ने तमंचे पर हाथ मार दिया तथा गोली सब्जी बेच रहे मोरध्वज को जा लगी।फिर नोरंग को तमंचे की बट मारकर दोनो अपनी मोटरसाइकिल से फरार हो गये।घायल मोरध्वज को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी थी। पुलिस ने दोनों अभियुक्तो से आलाकत्ल तमंचा व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर जेल भेज दिया है।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…