Categories: Crime

महोबा – अवैध खनन के पर चला डीएम का एक बार फिर चला चाबुक

दीपक बाजपेयी

महोबा –जिलाधिकारी द्वारा अवैध खनन रोकने के उद्देश्य से गठित की गई टीमों ने आज श्रीनगर थाना क्षेत्र के सिजरिया , डिगरिया व कैमाहा बालू घाटों में अचानक छापेमारी की , इसके साथ ही लाइसेंस धारक भंडारण स्थलों का सर्वे कर पैमाइश की गई. हालांकि छापेमारी करने गई टीमों को कहीं भी अवैध खनन होता नही दिखा.

एसडीएम राजेश यादव ने बताया कि भंडारण का सर्वे व पैमाइश कर ली गई है जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी , यहाँ किसी भी प्रकार का अवैध होने की न ही कोई शिकायत मिली है और न ही मौके पर बालू खनन की पुष्टि हुई है, वहीं थानाध्यक्ष श्रीनगर वीर प्रताप सिंह ने कहा कि कहीं पर भी अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा , और अगर ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो एसडीएम , सीओ व खनिज विभाग को अवगत कर सख्त कार्यवाही की जाएगी |

pnn24.in

Recent Posts

राजस्थान उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मरने के मामले में बोले टोक एसपी ‘नरेश मीणा पर सरकारी काम में बाधा डालने और आगज़नी से जुडी धाराओं में हुई कार्यवाही

फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…

2 hours ago