नूरपुर. युपी कै बिजनोर जिले मे कसबा नूरपुर के क्षेत्रीय ग्रामीण इलाकों मे किसान इस बात की कल्पना किये हुए हैं ओर आस लगाए बैठे हैं की कब हमारे गांवो मे भी नेता अभिनेताओ का आगमन हो ओर कब हमारे गाँवों मे स्वच्छ जैसी बहार दिखाई दे लेकिन नेता अभिनेता तो दूर की बात हे हमारे ग्रामीण इलाकों में इलाकों के विधायक एवं चेयरमैन ब्लॉक परिषद के अधिकारी तक आना गवारा नही समझते चुनावी दोरो के दोरान नेता अव अधिकारी लोग ग्रामीणों को खूब लूभाते हे प्रन्तु चुनाव बीत जाने पर कोई भी नेता व पदाधिकारि ग्रामीण क्षेत्रों की सूध लेने को तय्यार नही होते
ग्रामीणों ने बताया के इसकी मुख्य वजह इन गाँवों के मुख्य मार्ग ओर गाँव के नदी नलों से बहते गंदे प्रदूषित पानी से मुख्य मार्ग भरे रहते हैं जिस से जीव जन्तू के काटने का डर सताता हे ओर खतरनाक बीमारीयो जेसे मलेरिया काला बुखार बदन मे फेलती खारिश जैसी अनेकै बीमारियो का खतरा बना रहता है। इसी बीच गाँव मे रोजगार व शिक्षा ओर विकास मे अवरूध्द यह ही मार्ग का गंदा पानी बन रहा हे ओर भरतपुर गाँव के छात्र व छात्राएँ शिक्षा पाने के लिये 7 किलोमीटर नूरपुर होते हुए गा धारूपुर आने को विवश हे जबकी गांव मे 3 किलोमीटर फासले पर ही एक हाईस्कूल हे परन्तु गाँव का मुख्य मार्ग इतना अधिक ख़राब है कि वहा से जाना ही संभव नहीं है. गाँव के ग्रामीण जयवीर सिंह, ब्रमपाल सिंह, रमेश सिंह, सुशिल कुमार, लाल सिंह, अमर सिंह, ब्रजेश कुमार, मोहन, जगदी सिंह,ऊषा रानी, स्मर्ति,सुदेश , धर्मवीर सिंह आदी ने गाँवों की समस्याओं का निवारण व विकास करने की अपील की हे
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…
माही अंसारी डेस्क: राजस्थान में बुधवार को विधानसभा उपचुनाव के दौरान एसडीएम अधिकारी को थप्पड़…