- दुकानों के सामने भरा बारिश का पानी व्यापार चोपट
- चार दिन मे चालीस मीटर भी नही खोद पाए सड़क
- लोक निर्माण कार्य अर्धनिर्मित ही छोड़ गए कर्मचारी
नूरपुर, प्राप्त सूत्रों के अनुसार शहीद मार्ग से लेकर शिव मंदिर मार्ग तक लोकनिर्माण कार्य अर्धनिर्मित छोड़कर पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग के कर्मचारी कार्य करनै असमर्थ दिखै ओर सड़क चोड़ीकरण कार्य अर्धनिर्मित छोड़कर भाग खड़े हुए सड़क चोड़ीकरण कार्य पूर्ण होने का नाम ही नही ले रहा हे
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के नेतृत्व मे पी0डब्ल्यू0डी0 के खिलाफ दिये गए धर्ना प्रदर्शन पर भी कार्य अधूरा है ओर इस के बवजूद भी पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग कै कानो पर जूँ तक नही रेंगी ओर सड़क चोड़ीकरण निर्माण कार्य शुरू तो हुआ पर धीमी गति से जिस से सड़क किनारे दुबारा खुदाई करते हुए कार्य को अधूरा ही छोड़ कर कर्मचारी भाग खड़े हुए अर्धनिर्मित सड़क खुदाई से बारिश के चलते जलभराव हो गया हे जिस से व्यापारी गढ़ मे आक्रोश देखा गया व्यापारी ने बताया की चार दिन से धीमी गति से सड़क किनारे खुदाई चल रही हे लेकिन कर्मचारी चालिस मिटर भी खुदाई नही कर सके जिसके चलते खुदाई की जगह मे बारिश के पानी सै जलभराव हो गया है ओर इस से व्यापारियों को काफी परेशानी उठानी पढ़ रही हे व्यापारी गढ़ का व्यापार चोपट होता दिख रहा हे व्यापारी सुबह से शाम तक हाथ पे हाथ रखे बैठै रहते हे
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों असलम मलिक मुकुल गुप्ता प्राकुल रसतोगी, मुकैश चोहान, अमित कुमार, गजेन्द्र सिंह, मो अकरम, नदीम व्यापारियों मे आक्रोश देखा गया हे व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा की लोकनिर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा ना किया गया तो पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग का धेराव करते हुए जिला स्तरीय धर्ना प्रदर्शन किया जाएगा
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…