Categories: HealthUP

पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपजिलाधिकारी ने किया औचक निरिक्षण, कमियों को देख लगायी जमकर फटकार

फारुख हुसैन

पलिया कलां (खीरी)// पलिया सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र मे लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए नवागत उपजिलाधिकारी सोमवार को औचक निरिक्षण करने पहुंच गये। उपजिलाधिकारी के अचानक हुए निरिक्षण के दौरान स्वास्थय केन्द्र में हड़कम्प मचा रहा ।उपजिलाधिकारी का यह निरिक्षण लगभग दो घंटे तक चला निरिक्षण के दौरान  चिकत्सकों और कर्मचारियों के चेहरे का रंग उड़ता हुआ दिखाई दिया।

उल्लेखनीय है कि पलिया कलां के सामुदायिक स्वास्थय केद्र में दिनोंदिन बढती शिकायतों को देखते हुए सोमवार को पलिया के नवागत उपजिलाधिकारी सुंन्नदू सुधाकरण ने पलिया कोतवाल दीपक शुक्ला के साथ औचक निरिक्षण करने के लिये सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में पहुंचे जहां उन्होने सामान्य वार्डों का निरिक्षण किया जहां उन्हे वार्डो की हालत बेहद खराब मिली जिसमें सबसे ज्यादा बेडों पर बिछाई गयी चादरे जो कि काफी ज्यादा गंदी दिखाई दी जिन्हें देखकर लग रहा था कि वह काफी समय से न धुलाई गयीं हैं और न ही बदली गयी हैं वार्डो को ऐसी स्थिति देखकर उपजिलाधिकारी भड़क गये और वहां चिकत्सकों और कर्मचारियों को जमकर फटकार  लगाई साथ ही उन्हे स्वास्थय केन्द्र में शौचालयों का भी निरिक्षण किया जहां उनकी स्थिति भी काफी ज्यादा खराब दिखाई दी उन्होने तत्काल शौचालयों के साफ सफाई के निर्देश दिये ।

स्वास्थय केन्द्र में चतुर्थ श्रेणियों के कर्मचारियों के अक्सर गायब रहने की मिल रही जानकारी मिलने पर कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही न बरतने को कहा साथ ही ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले पर कड़ी कार्यवाही की भी चेतावनी दी और उन्होने स्वास्थय केन्द्र के अधीक्षक से भी बात की और उनको आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उपजिलाधिकारी के औचक निरिक्षण के दौरान स्वास्थय केन्द्र  में हड़कम्प जैसी स्थिती रही ।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

11 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

11 hours ago