जयपुर। 2 जुलाई 2018 सोमवार को जयपुर में किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के “मेरा बूथ मेरा गौरव “कार्यक्रम में मंच पर जब जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने क्षेत्रिय नेताओं को टिकट देने की आवाज़ उठाई तो पूरा सभागार ज्योति खंडेलवाल ज़िंदाबाद के नारों से गूंज उठा। ज्योति खंडेलवाल ने मंच से कहा कि “मेरा बूथ मेरा गौरव “कार्यक्रम एआईसीसी की ओर से आम कार्यकर्ताओं के सम्मान में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसमे जिस विधानसभा क्षेत्र में यह कार्यक्रम हो उस विधानसभा क्षेत्र का आम कार्यकर्ता अपनी बात एक मंच पर रखकर कांग्रेस आलाकमान तक पहुचा सकता है।
ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि जब बात बूथ कार्यकर्ता की हो तो उसकी बात सुननी पड़ेंगी आज किशनपोल क्षेत्र का आम कार्यकर्ता कई वर्षों से थोपे हुए बाहरी नेताओं की हार से विचलित है अब कार्यकर्ता चाहता है कि किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में विधायक प्रत्याशी सिर्फ और सिर्फ क्षेत्रिय हो। किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 40 वर्षों से लेकर जननेताओं व युवा नेतृत्व 10 सालों से कांग्रेस पार्टी की निष्ठा से सेवा करने वालों क्षेत्रिय कार्यकर्ताओं को पार्टी मौका दे। उन क्षेत्रिय नेताओं में क्या कमी है जिन्होंने पूरी निष्ठा से कांग्रेस पार्टी की सेवा तन मन, ओर पूरी ईमानदारी से की है।
किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में सभी समाजों के नेतृत्व कर्ता मौजूद है, कांग्रेस पार्टी अगर क्षेत्रीय नेताओं में पार्टी की ओर से दावेदार बनायें तो वरिष्ठ नेताओं में इस्लामुद्दीन एडवोकेट जी, मुकर्रम अली, आर आर तिवाड़ी, बाल किशन खिंची, महेश काला, गिरराज गर्ग, जगमोहन जसोरिया, पूर्व जन प्रतिनिधियों में नूरजहाँ, आईशा सिद्दीकी, युवाओं की भी कमी नही है सादिक चौहान, डॉ. नफीस मौजूद हैं, वर्तमान जन प्रतिनिधियों में इकरामुद्दीन और नाहिद नफीस मौजूद है। अगर तीनों मुस्लिम बाहुल्य सीटों आदर्श नगर, किशनपोल विधानसभा और हवा महल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी क्षेत्रीय मुस्लिम नेताओं और कार्यकर्ताओं को मौका देगी तो ज्योति खंडेलवाल अपनी दावेदारी नहीं पेश करेगी। और तीनों मुस्लिम कांग्रेस प्रत्याक्षियों के लिए तन, मन, धन और पूरी ईमानदारी से प्रचार कर उनकी जीत के लिए पुरज़ोर प्रयास करेगी। ज्योति खंडेलवाल ने मंच से नारा लगाते हुए कहा कि ना जात पे ना पात पे मोहर लगेगी हाथ पे।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…