Categories: Sports

इन्दिरा स्टेडियम में सम्पन्न हुआ ताईक्वान्डों ब्लैक बेल्ट सम्मान समारोह

सुदेश कुमार

बहराइच 07 जुलाई। शाम 04ः00 बजे इन्दिरा स्टेडियम में आयोजित ब्लैक बेल्ट सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा व विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पाटी के जिला अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल ने ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने वाले 08 खिलाड़ियों सार्थक श्रीवास्तव, ज़िक्रा खान, हमदा, आदित्य बल्ले, मोहम्मद आमिर, प्रतीक, कौशल व ताहिर शफीक को कोरिया से आये हुए प्रमाण-पत्र तथा पहचान-पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम के दौरान सहकारिता मंत्री के प्रतिनिधि गौरव वर्मा ने ब्लैक बेल्ट से सम्मानित होने वाले सभी आठों खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पहुॅचने पर मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का ताइक्वांडो एसोसिएशन की बालिकाओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत व अभिनन्दन किया। सम्मान समारोह के अवसर पर ताइक्वांडों खिलाड़ियों ने अतिथियों व मौजूद अन्य खेल प्रेमियों के समक्ष अपने खेल कौशल का भी सफल प्रदर्शन लोगों को बार-बार तालियाॅ बजाने पर विवश कर दिया।

सम्मान समारोह के दौरान सर्वप्रथम ताईक्वांडों खेल की परम्परा के अनुसार एसोसिएशन के सचिव व प्रशिक्षक इसरार अली ने सभी आठों खिलाड़ि़यों को ब्लैक बेल्ट प्रदान किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने ब्लैक बेल्ट धारक खिलाड़ियों को कोरिया से आये हुए प्रमाण-पत्र तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ने ब्लैक बेल्ट धारक खिलाड़ियों को पहचान पत्र का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का संचालन ताईक्वांडों एसोसिएशन बहराइच के संरक्षक सरदार सर्वजीत सिंह व उप सचिव राकेश गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाउपाध्यक्ष राहुल राय, सौरव वर्मा, समाजसेवी सुबेद वर्मा, जमना प्रसाद, अनुपम श्रीवास्तव, अमित शर्मा, नुपेन्द्र श्रीवास्तव, ताईक्वांडों एसोसिएशन बहराइच उपाध्यक्ष तारिक बेग व अन्य पदाधिकारी आलोक सिंह, शारिक अली, सिराज अहमद, आयुषी गुप्ता, सलमान, मोहम्म्द आमिर, सरताज अली, आफाक, श्रावस्ती ताईक्वांडों एसोसिएशन के अध्यक्ष एजाज अली जद्दू, आदर्श वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राम गोपाल गुप्ता सहित जिले के सभी ब्लैक बेल्ट धारक खिलाडी व निर्णायक तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

1 hour ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

1 hour ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

22 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 day ago